यामाहा की है न याद! तगड़े लुक वाली बाइक के साथ किया नया धमाका
नया R15S वेरिएंट मोटरसाइकिल के 3.0 मॉडल पर आधारित है और इसे भारत में YZF-R15 V4 के साथ बेचा जाएगा. कंपनी ने नई बाइक को सिर्फ रेसिंग ब्लू कलर में पेश किया है.
India Yamaha Motor ने पूरी तरह फेयर्ड 2021 यामाहा YZF-R15S V3.0 देश में लॉन्च कर दी है. पिछली जनरेशन की तर्ज पर नए मॉडल को भी S सरफिक्स दिया गया है. बाइक यूनीबॉडी सीट के साथ लॉन्च की गई है जो पिछले मॉडल में मिली दो हिस्सों वाली सीट से काफी अलग है. नाम से साफ हो जाता है कि नया R15S वेरिएंट मोटरसाइकिल के 3.0 मॉडल पर आधारित है और इसे भारत में YZF-R15 V4 के साथ बेचा जाएगा. कंपनी ने नई बाइक को सिर्फ रेसिंग ब्लू कलर में पेश किया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1,57,600 रुपए रखी गई है.
दिखने में लगभग सामान्य 3.0 मॉडल जैसी
नई सिंगल-पीस सीट के अलावा दिखने में YZF-R15S V3.0 लगभग सामान्य 3.0 मॉडल जैसी ही है. बाइक के साथ पहले जैसा पूरी तरह डिलिटल मल्टी-फंक्शनल LCD इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है जो गियर शिफ्ट इंडिकेटर, ट्विन LED हैडलैंप, LED टेललैंप और डेल्टाबॉक्स फ्रेम के साथ एल्युमीनियम स्विंगआर्म, साइड स्टैंड इंडिकेटर और इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ आया है. कंपनी ने मोटरसाइकिल के साथ 17-इंच के काले अलॉय व्हील्स दिए हैं जिनके साथ ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : शानदार लुक के साथ 150CC सेगमेंट में आई ये धांसू बाइक, भारत आते ही मचाएगी बवाल
दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स
यामाहा इंडिया ने बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए हैं और ये मॉडल डुअल-चैनल ABS के साथ बाजार में उतारा गया है. 2021 यामाहा YZF-R15S V3.0 के साथ पहले जैसा 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, SOHC, 4-वाल्व इंजन दिया गया है जो 10,000 rpm पर 18.34 bhp ताकत और 8,500 rpm पर 14.1 Nm पीक टॉर्क बनाता है. फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक वाला ये इंजन वेरिएबल वाल्व ऐक्चुएशन और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.