Shani Rashi Parivartan 2023: अगले साल कब वक्री होंगे शनि देव? इन 3 राशियों की खुलने वाली है किस्मत, धन-समृद्धि की होगी बरसात
Shani Planet Rashi Changes in Year 2023: न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि देव अगले साल वक्री यानी उल्टी चाल चलने वाले है. उनके वक्री चाल चलते ही 3 राशियों की बंद किस्मत खुलनी शुरू हो जाएगी. आइए जानते हैं कि ऐसा कब से होने वाला है.
Trending Photos

Effect of Shani Dev Transit: सनातन धर्म में शनि देव को न्याय का देवता माना गया है. वे व्यक्ति के कर्मों के मुताबिक उसे फल और दंड प्रदान करते हैं. कहा जाता है कि शनि देव जब भी गोचर करते हैं तो कई राशियों की शामत आ जाती है और कई राशियों का सोया हुआ भाग्य जाग जाता है. शनि देव फिलहाल मकर राशि में मार्गी हैं. वे अगले साल 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश (Shani Rashi Parivartan 2023) करेंगे और 17 जून 2023 से वे वक्री यानी उल्टी चाल चलना शुरू कर देंगे. उनके वक्री होने से 3 राशियों की किस्मत चमकने वाली है. आइए जानते हैं कि भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं और उनके जीवन में अगले साल क्या बदलाव आने वाले हैं.
मिल सकता है नई नौकरी का ऑफर
मीन राशि: इस राशि वाले लोगों को शनि देव के वक्री (Shani Rashi Parivartan 2023) होने पर बेहतर नौकरी का ऑफर मिल सकता है. उनका नौकरी में प्रमोशन हो सकता है या कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. जो लोग जॉब चेंज करने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह वक्त अच्छा रहेगा. बिजनेस में मुनाफा बढ़ जाएगा और आमदनी के नए स्रोत बनेंगे.
राजनीतिक क्षेत्र में मिलेंगे नए मौके
सिंह राशि: इस राशि के लोगों को पारिवारिक खासकर विवाह से जुड़ी परेशानियों से निजात मिलेगी. राजनीति से जुड़े लोगों को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी और उन्हें कहीं से चुनाव लड़ने के लिए टिकट भी मिल सकता है. घर में कोई नए वाहन या प्रॉपर्टी का आगमन हो सकता है. आप किसी नए बिजनेस में निवेश का फैसला ले सकते हैं.
बिजनेस में मुनाफा बढ़ने का योग
वृष राशि: वृष राशि (Shani Rashi Parivartan 2023) के लोगों के कर्म स्थान पर शनि बैठेंगे. इस वजह से उनके लिए आने वाला साल बहुत बढ़िया रहने वाला है. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए उसके विस्तार की संभावनाएं बनेंगी. साथ ही मुनाफे में भी काफी बढ़ोतरी हो जाएगी. नौकरी कर रहे लोगों को तनख्वाह में वृद्धि हो सकती है. उनका प्रमोशन के साथ नई जगह पर ट्रांसफर भी हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
More Stories