Sapne Mein Shadi: सपने में शादी होते दिखना शुभ होता है या अशुभ? स्वप्न शास्त्र में बताए गए हैं ये 3 संकेत, जीवन पर पड़ता है गंभीर असर
Advertisement

Sapne Mein Shadi: सपने में शादी होते दिखना शुभ होता है या अशुभ? स्वप्न शास्त्र में बताए गए हैं ये 3 संकेत, जीवन पर पड़ता है गंभीर असर

Dream Science on Marriage: रात में सोते हुए हमें कई तरह के सपने दिखते हैं. कई बार हम अपनी या दूसरों की शादी होते हुए देखते हैं. इस तरह के सपने दिखने का क्या अर्थ होता है. क्या हम इन्हें शुभ मान सकते हैं या अशुभ? 

 

Sapne Mein Shadi: सपने में शादी होते दिखना शुभ होता है या अशुभ? स्वप्न शास्त्र में बताए गए हैं ये 3 संकेत, जीवन पर पड़ता है गंभीर असर

Swapna Shastra Sapne mein khud ki shadi hote dikhne ka Arth: रात को सोते हुए सपने दिखना सामान्य बात है. कई बार हमें ऐसे सपने दिख जाते हैं, जो हमें परेशान कर देते हैं. सुबह उठने के बाद हम उन सपनों के अर्थ के बारे में सोचते रह जाते हैं. हमें समझ नहीं आता कि रात में दिखा सपना हमारे लिए शुभ था या अशुभ. इस तरह के सपनों के दिखने का राज स्वप्न शास्त्र में बताया गया है. स्वप्न शास्त्र में कहा गया है कि हरेक सपना हमें भावी जीवन में घटने वाली घटनाओं के बारे में संकेत देता है. अगर हम उन संकेतों को समझ जाएं तो कई सारी परेशानियों से बच सकते हैं. आज हम आपको शादी से जुड़े ऐसे ही 3 सपनों और उनके संकेतों के बारे में बताते हैं.

सपने में अपनी बारात निकलते देखना

अगर आप सपने में खुद की बारात (Marriage) निकलते देखते हैं तो यह शुभ संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के मुताबिक इसका अर्थ होता है कि आपको जल्द ही आर्थिक लाभ मिलने वाला है. आप मानसिक रूप से संतुष्ट रहेंगे और समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. 

परिचित की शादी का सपना दिखना 

रात में सोते हुए अगर आपको अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त की शादी (Marriage) का सपना दिखता है तो इसे अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार इस तरह के सपने दिखने का अर्थ ये होता है कि निकट भविष्य में आपके किसी महत्वपूर्ण कार्य में परेशानियां खड़ी होने वाली हैं. लिहाजा अगर आप ऐसा सपना देखें तो अभी से सतर्क हो जाएं और उसका समाधान निकालें.

खुद को शादी के फेरे लेते देखना 

कई बार सोते समय अपनी खुद की शादी (Marriage) के फेरे लेने के सपने दिखते हैं. स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) कहता है कि नींद में इस तरह के सपने दिखना अशुभ माना जाता है. यह इस बात का संकेत होता है कि आपके जीवन में जल्दी ही कोई बड़ी घटना होने जा रही है, जो आपके भाग्य पर विपरीत असर डालेगी. ऐसे में सतर्क रहना जरूरी हो जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news