Vastu Tips: तुलसी का सूखना नहीं होता है शुभ, इन उपायों को करने से घर में बनी मां लक्ष्मी की कृपा
Tulsi Upay: तुलसी का पौधा यदि सूखने (Dry Tulsi) लग जाए तो यह अशुभता के साथ-साथ धन हानि के संकेत देते हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में भी माता तुलसी को प्रसन्न करने के कई उपाय दिए गए हैं जो घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाते हैं.
Trending Photos

Remedies For Dry Tulsi: हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में तुलसी का पौधा होना बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में भी तुलसी का हरा-भरा रहना और उसे सही दिशा में स्थापित करने से अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं और घर में हमेशा बरकत होती हैं लेकिन वहीं तुलसी का पौधा यदि सूखने (Dry Tulsi) लग जाए तो यह अशुभता के साथ-साथ धन हानि के संकेत देते हैं, इसके साथ ही जहां माता तुलसी (Mata Tulsi) का अनादर होता है वहां मां लक्ष्मी (Laxmi) का निवास नहीं होता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में भी माता तुलसी को प्रसन्न करने के कई उपाय दिए गए हैं जो घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाते हैं.