Vastu Tips: भूलकर भी इन चीजों को न छोड़े खुला, घर आती है कंगाली
Vastu Tips for Money: अगर वास्तु दोष लग जाएं तो हमारा जीवन दूभर हो जाता है और तरह-तरह की परेशानियों और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है.
Vastu Shastra Ke Upay in Hindi: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन से गहरा संबंध माना गया है. अगर वास्तु के नियमों का हम अपना जीवन में सही ढंग से पालन करें तो हमारा जीवन आसान हो जाता है. और हम हर नकारात्मकता से दूर रहते हैं. वहीं अगर वास्तु दोष लग जाएं तो हमारा जीवन दूभर हो जाता है और तरह-तरह की परेशानियों और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है. हम अपने जीवन में वास्तु का कितना ही ध्यान क्यों न रख लें लेकिन जाने-अनजाने में कोई न कोई ऐसी भूल हो ही जाती है जिसके कारण वास्तु दोष लगता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार आज हम बात करेंगे कि कौन-सी चीजों को खुला छोड़ने से वास्तु दोष लग सकता है.
वास्तु के अनुसार इन चीजों को भूलकर भी न छोड़े खुला
किताबों को न छोड़े खुला- अक्सर हम या घर में बच्चे किताबों को पढ़ते-पढ़ते ही खुला छोड़कर भूल जाते हैं. वास्तु शास्त्र के साथ-साथ हम जीवन ज्योतिष शास्त्र से भी जुड़ा हुआ है. किताबों को खुला छोड़ने से बुध ग्रह कमजोर होता है, जिसकी वजह से व्यक्ति को जीवन में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
अलमारी को न छोड़े खुला- अगर आपको लगातार धन से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा तो कहीं न कहीं आप पर वास्तु दोष है. अक्सर हम अलमारी या जिस जगह धन रखा जाता है उस स्थान को खुला छोड़ देते हैं या बंद करना भूल जाते हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी आप से नाराज होती हैं और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
दूध और दही- दूध-दही का सीधा संबंध चंद्र ग्रह और शुक्र ग्रह से माना गया है. अगर आप दूध-दही को खुला छोड़ते हैं तो इससे आपके ग्रहों की स्थिति कमजोर होती है और इसके दुष्परिणाम आपको झेलने पड़ सकते हैं.
भोजन को न खोले छुड़ा- घर की ग्रहणी जिस बर्तन में भी भोजन बनाए उसे हमेशा ढक कर रखें चाहे फिर वो सब्जी हो या फिर रोटी. भोजन को खुला छोड़ने से मां अन्नपूर्णा का अपमान होता है, तो हमेशा इन चीजों को बंद करके ही रखें.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)