Monalisa ने बांधी कमरिया पे ऐसे साड़ी, दिलों पर इस नारी ने खूब चलाई आरी
topStories1hindi1625255

Monalisa ने बांधी कमरिया पे ऐसे साड़ी, दिलों पर इस नारी ने खूब चलाई आरी

Monalisa Bold Photo: भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं मोनालिसा. जिन्हें सोशल मीडिया की क्वीन कहें तो कुछ गलत नहीं. वो इंस्टाग्राम पर आती हैं और दिलो पर छा जाती हैं. अब अपने साड़ी लुक से उन्होंने फिर अपने चाहनेवालों के होश उड़ा दिए हैं.

Monalisa ने बांधी कमरिया पे ऐसे साड़ी, दिलों पर इस नारी ने खूब चलाई आरी

Monalisa Saree Look: मोनालिसा भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और सालों बाद भी इनका जलवा बरकरार हैं. भले ही मोनालिसा (Monalisa) कुछ सालों से भोजपुरी फिल्मों में कम ही नजर आ रही हैं इसके बावजूद उनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है. इसका कारण है सोशल मीडिया..जिस पर आए दिन मोनालिसा छाई रहती हैं. इंस्टाग्राम पर जैसे ही मोनालिसा कोई भी पोस्ट डालें तो इसे वायरल होते देर नहीं लगती. अब एक बार फिर ये हसीना छा गई है. 


लाइव टीवी

Trending news