इकोनॉमिक सर्वे 2018: जानिए भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ी 10 नई बातें
Advertisement

इकोनॉमिक सर्वे 2018: जानिए भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ी 10 नई बातें

सर्वे में टैक्‍स कलेक्‍शन में वृद्धि को प्रमुखता दी गई. इसके अलावा, रेडीमेड गारमेंट के एक्‍सपोर्ट में वृद्धि पर भी फोकस किया गया. 

इकोनॉमिक सर्वे में सुझाव दिया गया है कि इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़ाने पर सरकार का जोर होना चाहिए.

नई दिल्‍ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट सत्र के पहले दिन इकोनॉमिक सर्वे 2018 पेश किया. सर्वे में टैक्‍स कलेक्‍शन में वृद्धि को प्रमुखता दी गई. इसके अलावा, रेडीमेड गारमेंट के एक्‍सपोर्ट में वृद्धि पर भी फोकस किया गया. इकोनॉमिक सर्वे में सुझाव दिया गया है कि इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़ाने पर सरकार का जोर होना चाहिए. साथ ही इकोनॉमिक से जुड़े अन्य पहलुओं पर सुझाव दिए गए हैं. क्या हैं इकोनॉमिक सर्वे की दस प्रमुख बातें आइये जानते हैं.

  1. डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स देने वालों में भारी वृद्धि
  2. टेक्सटाइल सेक्टर में पैकेज देने से रेडिमेड गारमेंट को एक्सपोर्ट बढ़ा
  3. फॉर्मल नॉन-एग्रीकल्‍चरल लेबर की संख्‍या में बढ़ोतरी हुई

आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था से जुड़े 10 नए तथ्‍य

आर्थिक सर्वेक्षण अप्रैल-दिसंबर 2017 के दौरान निर्यात में 12.1 प्रतिशत की वृद्धि

आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2017-18 में GDP दर 6.75% रहने का अनुमान, आगामी वित्‍त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 7-7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान

आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2017-18 में राजकोषीय घाटा 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान

आइए देखते है कि आर्थिक सर्वेक्षण खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि के बारे में क्या दर्शा रहा है.

आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार दिसंबर 2016 के अंत से दिसंबर 2017 के अंत तक वाई-ओ-वाई के आधार पर विदेशी मुद्रा भंडार 14.1% की वृद्धि हुई

आर्थिक सर्वेक्षण: GST आंकड़ों के अनुसार अप्रत्यक्ष करदाताओं की संख्या में 50 प्रतिशत की वृद्धि

आर्थिक सर्वेक्षण : अप्रैल-नवम्बर 2017-18 के दौरान औद्योगिक विकास दर 3.2% रही

आर्थिक सर्वेक्षण: साल 2017-18 के दौरान मुद्रास्फीति की औसत पिछले छह वर्ष की तुलना में सबसे कम रही

आर्थिक सर्वेक्षण में और क्या

  • मजबूत बना हुआ है भारत का बाह्य क्षेत्रः आर्थिक सर्वेक्षण
  • आर्थिक सर्वेक्षण 2018: अप्रत्यक्ष करदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी
  • भारत के निर्यात में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी
  • वस्तु एवं सेवा के क्षेत्र में भारत के आंतरिक व्यापार की हिस्सेदारी जीडीपी का 60 प्रतिशत है
  • आर्थिक सर्वेक्षण : व्यापार नीति के दो प्रमुख फैसलों का उल्लेख करता है
  • ​कृषि यांत्रिकीकरण में तेजी आई; कृषि यांत्रिकीकरण का लाभ उठाने के लिए भूमि जोतों के संघटन की जरूरत
  • पुरूषों के शहर की तरफ पलायन करने से कृषि में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी
  • कृषि उत्‍पादकता वृद्धि को बनाये रखने के लिए कृषि अनुसंधान एवं विकास की आवश्‍यकता: आर्थिक सर्वेक्षण
  • विमुद्रीकरण से वित्तीय बचत की हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिली है : आर्थिक सर्वेक्षण 
  • आर्थिक सर्वेक्षण में एनपीए समस्‍या के समाधान हेतु आईबीसी तंत्र का सक्रिय रूप से उपयोग 
  • आर्थिक सर्वेक्षण में #ODF क्षेत्रों में सकारात्मक स्वास्थ्य व आर्थिक प्रभाव का उल्लेख
  • ग्रामीण भारत में स्वच्छता कवरेज 2014 के 39 प्रतिशत से बढ़कर जनवरी, 2018 में 76 प्रतिशत
  • आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार प्रौद्योगिकी समर्थ पहलें श्रम कानूनों को लागू करने में पारदर्शिता और जवाबदेही लाएंगी
  • आर्थिक सर्वेक्षण शिक्षा के लिए एसडीजी-4 प्राप्‍ति की सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है

Trending news