रेलवे देगा ASM, गुड्स गार्ड समेत कई पदों पर 18 हजार से ज्यादा नौकरियां
Advertisement

रेलवे देगा ASM, गुड्स गार्ड समेत कई पदों पर 18 हजार से ज्यादा नौकरियां

नौकरी तलाश रहे लोगों को भारतीय रेलवे नई खुशखबरी लेकर आया है। चार साल बाद रेलवे ने बंपर नियुक्तियां करने जा रहा है। 18252 पदों में से माल रक्षक के लिये 7592 और सहायक स्टेशन मास्टर के 5942 पद हैं।

रेलवे देगा ASM, गुड्स गार्ड समेत कई पदों पर 18 हजार से ज्यादा नौकरियां

पटना / नई दिल्ली : नौकरी तलाश रहे लोगों को भारतीय रेलवे नई खुशखबरी लेकर आया है। चार साल बाद रेलवे ने बंपर नियुक्तियां करने जा रहा है। 18252 पदों में से माल रक्षक के लिये 7592 और सहायक स्टेशन मास्टर के 5942 पद हैं।

ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू हो गई है और 25 जनवरी तक ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। पहली बार रेलवे की स्नातक स्तरीय परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी। इस परीक्षा के जरिये पटना, मुजफ्फरपुर, कोलकाता, मालदा, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी, त्रिवेंद्रम, अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू-श्रीनगर, मुंबई बोर्डों में नियुक्तियां होंगी।

 

इन पदों पर होगी भर्ती

इन पदों में वाणिज्यिक प्रशिक्षु के 703, यातायात प्रशिक्षु के 1645, पूछताछ सह आरक्षण लिपिक के 127, माल रक्षक के 7591, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकन के 1205, वरिष्ठ लिपिक सह टंकन के 869, सहायक स्टेशन मास्टर के 5942, यातायात सहायक के 166, वरिष्ठ समयपाल के 04 पदों पर भर्ती होगी।

 

Trending news