नई दिल्ली: Scooter Launched: स्कूटर खरीदने का मूड बना रहे हैं तो आपके लिए TVS ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर ज्यूपिटर (Jupiter) का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. इसका नाम SMW (Sheet Metal White) है और यह ज्यूपिटर का नया एंट्री लेवल वेरिएंट होगा. नए SWM वेरिएंट की कीमत 63,497 रुपये रखी गई है. अब TVS Jupiter के कुल 5 वेरिएंट उपलब्ध होंगे.
Jupiter के नए वेरिएंट की कीमत
Jupiter के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 65,497 रुपये है. वहीं TVS Jupiter ZX की कीमत 68,247 रुपये, Jupiter ZX Disc वेरिएंट की कीमत 72,347 रुपये और Jupiter Classic की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 72,472 रुपये है.
ये भी पढ़ें- Maruti Price Hike: मारुति ने गाड़ियों के दाम बढ़ाए, 34,000 रुपये तक महंगी हुईं कारें
Jupiter के नए स्कूटर का इंजन
TVS Jupiter स्कूटर रेंज में 110सीसी, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. यह 7.4hp पावर और 8.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Jupiter रेंज के प्रमुख फीचर्स में ऑल LED हैडलैंप और टेल लैंप, USB चार्जर, एक्सटीरियर फ्यूल फिल, 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज शामिल हैं. Jupiter का मुकाबला भारतीय बाजार में Honda Activa 6G से है.
Honda ने लॉन्च किया Grazia sports
जापानी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने अपने स्कूटर मॉडल ग्रेजिया का स्पोर्ट्स (Honda Grazia sports) एडिशन पेश किया है. इसकी गुरुग्राम में एक्स शो-रूम कीमत 82,564 रुपये है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस एडिशन में 125 सीसी का भारत स्टेज-छह (BS VI) के मुताबिक इंजन है. इसमें कंपनी ने साइड स्टैंड इंडिकेटर समेत कई नए फीचर दिये हैं.
Grazia Sports एडिशन में इंजन
Grazia sports एडिशन को युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसके नए रेसिंग स्ट्राइप्स और रैड-ब्लैक कलर के रियर सस्पेंशन इसे शानदार लुक देते हैं. Grazia का नया लोगो इसे स्पोर्टी और स्टाइलिश बनाता है. Grazia sports एडिशन स्कूटर में फैन कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है. इंजन 6000 आरपीएम पर 6.07 Kw की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन ऑटोमैटिक (V-मैटिक) ट्रांसमिशन से लैस है. स्कूटर के फ्रंट में 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रीयर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक मौजूद है.
ये भी पढ़ें- PNB खाताधारकों के लिए जरूरी खबर! अब इन ATM से नहीं निकाल सकेंगे पैसे, 1 फरवरी से लागू होगा नियम
LIVE TV