इंतजार खत्म! भारत में जल्द लॉन्च होगी 5 डोर वाली Mahindra Thar
Advertisement

इंतजार खत्म! भारत में जल्द लॉन्च होगी 5 डोर वाली Mahindra Thar

 महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra& Mahindra) 2021 के अंत तक पांच दरवाजे वाली अपनी महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इसके प्रोडक्शन के लिए अपनी हरी झंडी दे दी है. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra& Mahindra) 2021 के अंत तक पांच दरवाजे वाली अपनी महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इसके प्रोडक्शन के लिए अपनी हरी झंडी दे दी है. इस नई थार का व्हीलबेस काफी लंबा होगा. 5 डोर थार को पूरी तरह से नई बॉडी पर तैयार किया जाएगा जिससे ऑफ-रोड के दीवाने ग्राहक आकर्षित होंगे.

  1. प्रोडक्शन के लिए अपनी हरी झंडी दी
  2. नई थार का व्हीलबेस काफी लंबा होगा
  3. नई थार का मुकाबला Force Gurka से होगा

नई थार का मुकाबला Force Gurka से होगा. फोर्स गुरखा का नया जेनेरेशन मॉडल फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा. यह थार के लाइन-अप में एक नई मॉडल होगी तथा अपने प्रतिस्पर्धियों के पांच डोर मॉडल को टक्कर देगी. इस वर्जन से कंपनी खरीरदारों के एक बड़े वर्ग को लुभा सकती है. हाल ही में 5 दरवाजे वाली थार का एक रेंडर इमेज सामने आया है, जिससे हमें यह विचार भी मिल रहा है कि आखिर ये एसयूवी देखने में कैसी हो सकती है. इस बारे में कंपनी के सीईओ ने भी जानकारी दे दी थी.

2 अक्टूबर को लॉन्च होगा सेकंड जेनरेशन व्हीकल
2 अक्टूबर को कंपनी थार का सेकंड जेनरेशन व्हीकल लॉन्च करने जा रही है. इस ऑफरोडर एसयूवी को AX (एडवेंचर बेस्ड) और LX (लाइफस्टाइल बेस्ड) दो वेरिएंट में संभवतः 10 लाख रुपये से लेकर 13 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा. नई थार ऑल ब्लैक इंटीरियर ले आउट के साथ आती है. कार में 7 इंच टचस्क्रीन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है, जोकि Andriod और iOS दोनों वर्जन पर काम करेगा. इसके साथ ही सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, AC, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं.

इंजन और पावर
नई थार लॉन्च के बाद देश की सबसे सस्ती फोर व्हील ड्राइव सिस्टम वाली एसयूवी हो सकती है. इस सिस्टम को 2 हाई, 4 हाई व 4 लो में रखा जा सकता है. सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, रिवर पार्किग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम रोल ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. यह इस ऑफ-रोड एसयूवी में 226 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है तथा इसकी वाटर वेडिंग क्षमता 650 मिमी दिया गया है.

नई थार 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. जहां डीजल इंजन 130bhp और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं पेट्रोल इंजन 187 bhp पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

ये भी पढ़ेंः ट्विटर पर देर रात हुए कई एकाउंट एक साथ लॉक, सुबह तक सही करने में जुटी रही सपोर्ट टीम

ये भी देखें-

Trending news