FREE: ATM जाकर करें SBI क्रेडिट कार्ड का पेमेंट, जानें 5 आसान स्टेप्स
Advertisement

FREE: ATM जाकर करें SBI क्रेडिट कार्ड का पेमेंट, जानें 5 आसान स्टेप्स

इस सुविधा के लिए SBI अपने ग्राहकों से किसी तरह का चार्ज नहीं वसूल रहा है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो बैंक आपको सुविधा देता है कि बिल का पेमेंट ATM जाकर भी कर सकते हैं. पूरे देश में SBI का 26000 ATM का जाल बिछा हुआ है. किसी भी SBI एटीएम में जाकर, बिना एक्स्ट्रा चार्ज दिए हुए आप क्रेडिट कार्ड का बिल जमा कर सकते हैं. आप जिस दिन एटीएम में पैसा जमा करते हैं, उसके चार वर्किंग डे के भीतर वह अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा. हालांकि, इस सुविधा का लाभा उठाने से पहले आपको कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना होगा.

1. SBI के एटीएम में जाकर कार्ड स्वाइप करना है. सर्विस ऑप्शन में जाकर 'बिल पे' का ऑप्शन चुनना है.

2. यहां SBI क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे चुनना है. इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होती है. रजिस्ट्रेशन करते समय आपके साथ क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है, क्योंकि कार्ड नंबर समेत अन्य जानकारी मांगी जाती है.

4. रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन बैंक के पास पहुंच जाता है. 24 घंटे के भीतर बैंक की तरफ से इसे कंफर्म किया जाएगा. कंफर्मेशन के बाद ही पेमेंट किया जा सकता है.

5. एक बार प्रक्रिया पूरी होने के बाद SBI के नेटवर्क में किसी भी एटीएम से पेमेंट किया जा सकता है. कार्ड स्वाइप करते ही सर्विस सेक्शन में बिल पे का ऑप्शन आता है. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद क्रेडिट कार्ड का नंबर डालना होगा. ड्यू अमाउंट डालना होगा और इतनी राशि आपके डेबिट कार्ड से खुद-ब-खुद कट जाएगी.

Trending news