500, 1000 नोट संकट: घबराए नहीं सरकार ने उठाए हैं ये कदम
Advertisement

500, 1000 नोट संकट: घबराए नहीं सरकार ने उठाए हैं ये कदम

500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए जाने के बाद मौजूदा हालात में मची अफरा तफरी किसी से छिपी नहीं हैं ऐसे में सरकार ने कुछ ऐसे कदम उठाए हैं जिनसे ना केवल इस स्थिति से उबरने में मदद मिलेगी बल्कि आने वाले समय में लोगों को सरकार के इस कदम के पीछे छिपी सकारात्मक मंशा भी सामने आ जाएगी।

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए जाने के बाद मौजूदा हालात में मची अफरा तफरी किसी से छिपी नहीं हैं ऐसे में सरकार ने कुछ ऐसे कदम उठाए हैं जिनसे ना केवल इस स्थिति से उबरने में मदद मिलेगी बल्कि आने वाले समय में लोगों को सरकार के इस कदम के पीछे छिपी सकारात्मक मंशा भी सामने आ जाएगी।

ये हैं वो कदम जिनसे आपको मिलेगी मदद-

1- सरकार ने पुराने नोटों की वैधता 10 दिन और बढ़ा दी है। पहले इन नोटों की चलन सीमा 14 नवंबर थी जो अब बढकर 24 नवंबर हो गई है

2- अब अस्पतालों, मेट्रो स्टेशनों, शमशान घाट, दवा की दुकानों, पेट्रोल पंपों में 24 नवंबर तक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे

3- रिजर्व बैंक टास्‍क फोर्स बनाएगा

4- माइक्रो एटीएम की संख्‍या बढ़ाई जाएगी

5- सभी टोल पर 24 नवंबर तक कोई टैक्स भी नहीं लिया जाएगा

6- ग्रामीण इलाकों में कैश की उपलब्‍धता बढ़ाई जाएगी

7- बैंकों और डाकघरों में कैश बढ़ाया जाएगा

8- मंगलवार से एटीएम से निकलेंगे 2000 के नोट

9- एक्‍सचेंज की सीमा 4500 की गई

10- एटीएम की तरह ही काम करेंगे माइक्रो एटीएम

11-दिव्‍यांगों, बुजुर्गों के लिए होगी अलग लाइन

12-बैंक से हफ्ते में 24 हजार निकाला जा सकता है

13-जरूरी सेवाओं के लिए अभी पुराने नोट चलेंगे

14-पेंशनर्स 15 जनवरी तक दे सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट

15-बिजली और पानी के बिल जैसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले सभी बिलों का भुगतान 24 नवंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोटों से किया जा सकता है

16-बैंक के काउंटर से भी अब 4000 की जगह 4500 रुपये बदलवा सकते हैं

18-इसके अलावा बैंक से एक हफ्ते में 24 हजार रुपये तक निकाले जा सकेंगे। पहले ये सीमा 20 हजार रुपये थी

19-यानी अगर जरूरत है तो आप एक दिन में 24 हजार रुपये रुपए भी निकलवा सकते हैं

 

Trending news