नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सुध लेना शुरू कर दिया है. एक दिन पहले आर्थिक मामलों की केंद्रीय समिति ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) दो फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इससे अब यह 7 फीसदी से बढ़कर 9 फीसदी हो गया है. अब केंद्रीय कर्मचारियों को प्रति माह दो फीसदी अधिक डीए मिलेगा. एक गणना के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में डीए बढ़ने से प्रति माह 360 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है.
डीए की गणना करने वाले इलाहाबाद (यूपी) स्थित एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष और ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के पूर्व सहायक महासचिव (असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल) हरीशंकर तिवारी ने 'जी न्यूज' डिजिटल से फोन पर कहा कि डीए बढ़ना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. डीए अब फिर छह माह बाद रिवाइज किया जाएगा. इसकी घोषणा मार्च 2019 में संभव है.
पे मेट्रिक्स के आधार पर कितनी बढ़ी सैलरी
लेवल
न्यूनतम बेसिक पे
बढ़ोतरी (2% डीए वृद्धि के साथ) (रु. में)
लेवल
न्यूनतम बेसिक पे (रु. में)
बढ़ोतरी (2% डीए वृद्धि के साथ) (रु. में)
लेवल 1
18000
360
लेवल 11
67700
1354
लेवल 2
19900
398
लेवल 12
78800
1576
लेवल 3
21700
434
लेवल 13
118500
2370
लेवल 4
25500
510
लेवल 13ए
131100
2622
लेवल 5
29200
584
लेवल 14
144200
2884
लेवल 6
35400
708
लेवल 15
182200
3644
लेवल 7
44900
898
लेवल 16
205400
4108
लेवल 8
47600
952
लेवल 17
225000
4500
लेवल 9
53100
1062
लेवल 18
250000
5000
लेवल 10
56100
1122
इंक्रीमेंट के बाद बदल जाती है बेसिक पे
हरी शंकर तिवारी ने कहा कि दो फीसदी डीए बढ़ने के आधार पर 360 रुपए की बढ़ोतरी न्यूनतम है. लेकिन जो लोग प्रमोशन पा चुके हैं उनकी बेसिक पे भी बढ़ चुकी है. उनकी डीए राशि अलग होगी. मसलन अगर किसी की सर्विस लेंथ 40 साल है तो माना जाता है कि उसे पूरी नौकरी में 40 इंक्रीमेंट मिले होंगे. इस आधार पर उनका डीए उनकी मौजूदा बेसिक सैलरी के आधार बनेगा. इस दौरान पे कमिशन भी बदल जाता है तो बेसिक सैलरी भी बढ़ जाती है. वहीं जिन कर्मचारियों की सर्विस 5 साल की हो चुकी है उनका बेसिक करीब 20300 रुपए होगा. इस आधार पर उन्हें 406 रुपए होगा. कर्मचारी बेसिक पे के आधार पर अपने डीए की गणना खुद भी कर सकते हैं.