पासपोर्ट सेवा केंद्र की तरह देश भर में शुरू होंगे ‘आधार सेवा केंद्र’, UIDAI बना रहा योजना
Advertisement

पासपोर्ट सेवा केंद्र की तरह देश भर में शुरू होंगे ‘आधार सेवा केंद्र’, UIDAI बना रहा योजना

फिलहाल देश के 53 शहरों में ये केंद्र शुरू किए जाएंगे.

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली: देश में अब पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर आधार सेवा केंद्र की शुरुआत होगी. आधार संगठन UIDAI (यूआईडीएआई) इस पर योजना बना रहा है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि फिलहाल देश के 53 शहरों में ये केंद्र शुरू किए जाएंगे. 

आधार कार्ड को लैमिनेशन कराना गलत
अगर आधार कार्ड को लैमिनेशन कराया है और उसे प्लास्टिक कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे है तो सावधान हो जाए. ऐसा करने से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. UIDAI ने खुद ही इसके लिए चेतावनी जारी की है. UIDAI ने उपभोक्ताओं को लेमिनेट आधार या फिर प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड के तौर पर इस्तेमाल करने पर सावधान रहने को कहा है. 

दरअसल, ऐसा करने पर आपके आधार का क्यूआर कोड काम करना बंद हो सकता है, साथ ही निजी जानकारी चोरी हो सकती है. UIDAI का कहना है कि प्लास्टिक कार्ड से आपकी मंजूरी के बिना ही निजी जानकारी किसी और के पास पहुंच सकती हैं. यूआईडीएआई ने कहा कि आधार का कोई एक हिस्सा या मोबाइल आधार पूरी तरह से वैलिड है.

(विस्तृत खबर थोड़ी देर में.......)

ये भी देखे

Trending news