रिलायंस के शेयरधारकों के सामने पहली बार आए आकाश, ईशा अंबानी
Advertisement

रिलायंस के शेयरधारकों के सामने पहली बार आए आकाश, ईशा अंबानी

अंबानी परिवार के बच्चे आकाश और ईशा ने आज पहली बार रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों के सामने आकर 4जी फीचर फोन ‘जियो फोन’ पेश किया. कंपनी की दूरसंचार इकाई जियो की ओर से यह एक नयी पेशकश है.

रिलायंस के शेयरधारकों के सामने पहली बार आए आकाश, ईशा अंबानी (फोटो साभार- Isha Ambani‏ @TheIshaAmbani)

मुंबई: अंबानी परिवार के बच्चे आकाश और ईशा ने आज पहली बार रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों के सामने आकर 4जी फीचर फोन ‘जियो फोन’ पेश किया. कंपनी की दूरसंचार इकाई जियो की ओर से यह एक नयी पेशकश है.

कंपनी की 40वीं वार्षिक आम बैठक में रिलायंस के चेयरमैन और अपने पिता मुकेश अंबानी के साथ इन दोनों ने एक नए सस्ते हैंडसेट को पेश किया. उनके साथ रिलायंस जियो के उनके साथी निदेशक किरण थॉमस भी मौजूद थे.

ईशा ने जहां जियो फोन के फीचर के बारे में पूरी जानकारी दी, वहीं आकाश और थॉमस ने बताया कि यह फोन काम कैसे करता है.

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने 1,500 रुपये में यह फोन पेश किया है जो 4जी की सुविधा के साथ आने वाला एक फीचर फोन है.

 

Trending news