GST धोखाधड़ी मामले के बाद 'मनपसंद' शेयर के भाव लुढ़के, कीमत गिरकर आधी हुई
Advertisement
trendingNow1533428

GST धोखाधड़ी मामले के बाद 'मनपसंद' शेयर के भाव लुढ़के, कीमत गिरकर आधी हुई

मनपसंद के शेयर का मूल्य 24 मई से गिरकर आधा रह गया है. कंपनी के शेयर का भाव गुरुवार को 6.30 रुपये यानी 9.94 फीसदी लुढ़कर 57.10 रुपये प्रति शेयर पर आ गया. 

कंपनी के निदेशक फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. (फोटो साभार IANS)

मुंबई: वस्तु एवं सेवा कर (GST) से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले में गुजरात की कंपनी मनसपसंद बेवरेजे के प्रबंध निदेशक समेत शीर्ष अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी के शेयर के भाव गुरुवार को रिकॉर्ड स्तर तक लुढ़क गया. मनपसंद के शेयर का मूल्य 24 मई से गिरकर आधा रह गया है. कंपनी के शेयर का भाव गुरुवार को 6.30 रुपये यानी 9.94 फीसदी लुढ़कर 57.10 रुपये प्रति शेयर पर आ गया. 

कंपनी द्वारा बीएसई फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जीएसटी और सीमा शुल्क आयुक्त ने 23 मई को कंपनी के विभिन्न परिसरों की तलाशी ली और आगे 24 मई को भी यहां जीएसटी भवन में जांच जारी रही. 

GST फर्जीवाड़े में गिरफ्तारी के खिलाफ दायर अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया

कंपनी के पूर्ण कालिक निदेशक अभिषेक सिंह मुख्य वित्तीय अधिकारी परेश ठक्कर और सिंह के भाई हर्षवर्धन सिंह न्यायिक हिरासत में हैं. कंपनी के निदेशक मंडल की 28 मई को बैठक होने वाली थी जिसमें कंपनी के वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाता, लेकिन बैठक रद्द हो गई.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news