पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद खादी की बिक्री 60% बढ़ी: कलराज मिश्र
Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद खादी की बिक्री 60% बढ़ी: कलराज मिश्र

सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) मंत्री कलराज मिश्र ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद खादी उत्पादों की बिक्री में 60 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मोदी ने लोगों से खादी का कम से कम एक परिधान खरीदने की अपील की थी।

नयी दिल्ली : सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) मंत्री कलराज मिश्र ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद खादी उत्पादों की बिक्री में 60 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मोदी ने लोगों से खादी का कम से कम एक परिधान खरीदने की अपील की थी।

एक आधिकारिक बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया है, प्रधानमंत्री ने अपने रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में लोगों से खादी का कम से कम एक परिधान खरीदने को कहा था। उनकी इस अपील के बाद खादी की बिक्री 60 प्रतिशत बढ़ी है। मिश्र ने यहां खादी डेनिम प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। उन्होंने पूर्वोत्तर पीएमईजीपी प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। मिश्र ने न केवल बाजार आधारित बल्कि उत्पाद आधारित खादी के विनिर्माण पर जोर देते हुए कहा कि विदेशों में भी खादी की काफी मांग है।

 

Trending news