तेजस के बाद देश में चलेंगी 150 और प्राइवेट ट्रेनें, इस रूट पर चलेगी दूसरी Private Train
Indian Railways : सूत्रों के अनुसार, अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी में ही मुंबई-अहमदाबाद रूट पर देश की दूसरी प्राइवेट प्लेयर ट्रेन चलाई जाएगी.
Trending Photos

नई दिल्ली : तेजस (Tejas) के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railways) अब देश में और प्राइवेट ट्रेनें चलाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. मिशन प्राइवेटाइजेशन के तहत रेलवे मंत्रालय ने जल्द ही 150 रेक (ट्रेनों) के लिए बोलियां मंगाई हैं. सूत्रों के मुताबिक, रेलवे मंत्रालय (Railway Ministry) 150 ट्रेनों के लिए दिसंबर महीने में बिडिंग प्रक्रिया के तहत बोली मंगा सकता है.
रेलवे मंत्रालय की 50 रूट पर प्राइवेट प्लेयर ऑपरेटेड ट्रेन चलाने की योजना है. इसके लिए 50 प्राइवेट प्लेयर वाले रूट को चिन्हित या शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार, अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी में ही मुंबई-अहमदाबाद रूट पर देश की दूसरी प्राइवेट प्लेयर ट्रेन चलाई जाएगी.
मुंबई-अहमदाबाद रूट (Mumbai-Ahmedabad Route) प्राइवेट प्लेयर ऑपरेटेड रूट होगा, जिसपर शुरुआत में ट्रेन आईआरसीटीसी (IRCTC) चलाएगी और बाद में इसे प्राइवेट प्लेयर को सौंपेगी.
बता दें कि देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन लखनऊ-दिल्ली तेजस ट्रेन है, जिसे फिलहाल आईआरसीटीसी चला रहा है.
More Stories