Trending Photos
Air India offers VRS: एयर इंडिया (Air India) ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. एयर इंडिया ने कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने का ऐलान किया है. अब अब 55 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारी वीआरएस ले सकेंगे. इसके अलावा जो कर्मचारी 20 साल से ज्यादा सेवा कर चुके हैं उनके पास भी वीआरएस लेने का ऑप्शन होगा. इसके साथ कर्मचारियों की पात्रता को लेकर उम्र सीमा को 55 से घटाकर 40 कर दिया गया है.
टाटा समूह ने पिछले साल आठ अक्टूबर को सफल बोली लगाने के बाद 27 जनवरी को एयर इंडिया का नियंत्रण लिया. कर्मचारियों को बुधवार को भेजे पत्र में एयरलाइन ने कहा कि एयर इंडिया के मौजूदा नियमन के तहत स्थायी कर्मचारी अगर 55 साल के हैं और 20 साल तक काम किया है, वो वीआरएस ले सकते हैं.
एयर लाइन ने कहा है कि कंपनी एक अतिरिक्त लाभ के रूप में चालक दल के सदस्यों के लिये आयु सीमा 55 साल से कम कर 40 साल कर रही है. इसमें कहा गया है, ‘एक जून, 2022 से 31 जुलाई, 2022 तक वीआरएस के लिए आवेदन करने वाले कर्मचारियों को एकमुश्त लाभ के रूप में अतिरिक्त इन्सेंटिव भी दिया जाएगा.’
इसके अलावा जो कर्मचारी एक जून से 30 जून के बीच वीआरएस के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें इन्सेंटिव के अलावा अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि आवेदन की स्वीकृति प्रबंधन के विवेक के अधीन होगी. ऐसा माना जा रहा कि एयरलाइन का ये ऐलान कंपनी के कायाकल्प के लिए है. बता दें कि नवंबर 2019 में एयर इंडिया के पास 9426 परमानेंट कर्मचारी थे. वीआरएस के ऐलान के बाद कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में केबिन क्रू के लिए इंटरव्यू भी चल रहे हैं.
(इनपुट- भाषा)