3 रूट्स पर नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, 19 रूट्स पर उड़ानों में कटौती, अहमदाबाद क्रैश के बाद टूटी एयर इंडिया की नींद
Advertisement
trendingNow12812027

3 रूट्स पर नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, 19 रूट्स पर उड़ानों में कटौती, अहमदाबाद क्रैश के बाद टूटी एयर इंडिया की नींद

अहमदाबाद में प्लेन क्रैश होने के बाद एअर इंडिया ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं. एयरलाइन ने बताया है कि उसने कुछ घरेलू और कम दूरी वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 5 फीसद की कटौती की है. 

3 रूट्स पर नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, 19 रूट्स पर उड़ानों में कटौती, अहमदाबाद क्रैश के बाद टूटी एयर इंडिया की नींद

Air India: एअर इंडिया ने रविवार को बड़ा फैसला करते हुए कुछ घरेलू और कम दोरी वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 5 प्रतिशत की कटौती की है. हालांकि एयरलाइन का यह फैसला स्थाई नहीं है, कुछ समय के लिए छूट दी गई है, जो 15 जुलाई तक लागू रहेगा. एयरलाइन का कहना है कि यह कदम नेटवर्क में स्थिरता बनाए रखने और यात्रियों को आखिरी समय की असुविधा से बचाने के लिए उठाया गया है.

इसके अलावा एयरलाइन ने तीन रूटों पर सेवाओं भी पूरी तरह से बंद कर दिया है. इनमें बेंगलुरु से सिंगापुर, पुणे से सिंगापुर और मुंबई से बागडोगरा की उड़ानें शामिल हैं. इन रूटों पर सप्ताह की सातों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा 19 अन्य रूटों पर उड़ानों की संख्या घटाई गई है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और पुणे जैसे अहम शहरों से चलने वाली कई उड़ानों की फ्रीक्वेंसी में कमी की गई है. मुंबई से गोवा, हैदराबाद और अन्य महानगरों के लिए उड़ानों में भी पांच से बारह तक साप्ताहिक उड़ानें घटाई गई हैं.

अहमदाबाद क्रैश के बाद बड़ा फैसला

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब एयर इंडिया ने 12 जून को अहमदाबाद में AI 171 ड्रीमलाइनर विमान हादसे के बाद अपने लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय रूटों पर 15 प्रतिशत सेवाएं पहले ही घटा दी थीं. इसके अलावा एयरलाइन को पश्चिम एशियाई हवाई क्षेत्र के बंद होने और यूरोप व पूर्वी एशिया में रात के समय के कर्फ्यू जैसे नियमों से भी दिक्कत हो रही है. इन वजहों से हाल ही में एयर इंडिया को 83 वाइड-बॉडी उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं.

नेटवर्क को सुधार रही एयरलाइन

चूंकि एयरलाइन अपने नेटवर्क को फिर से व्यवस्थित कर रही है और 'अधिकतम सावधानी' बरत रही है, जैसे ही तकनीकी जांचें पूरी होंगी और हवाई क्षेत्र की स्थिति सामान्य होगी सभी उड़ानें फिर से शुरू कर दी जाएंगी. एअर इंडिया यात्रियों को यकीन दिलाना चाहती है कि जैसे ही उसके जरिए किए जा रहे सावधानी वाले काम पूरे हो जाएंगे और हवाई क्षेत्र की स्थिर हो जाएगा तो सुविधाएं पहले की तरह की मिलनी शुरू हो जाएंगी. 

Trending news

;