Air India Ticket Offer: टाटा ने द‍िल जीत लि‍या, एयर इंड‍िया के बेस फेयर पर म‍िल रही 20% तक की छूट; कब तक है मौका?
Advertisement
trendingNow12536280

Air India Ticket Offer: टाटा ने द‍िल जीत लि‍या, एयर इंड‍िया के बेस फेयर पर म‍िल रही 20% तक की छूट; कब तक है मौका?

Black Friday Offer: टाटा ग्रुप की एयरलाइन की तरफ से डोमेस्‍ट‍िक और इंटरनेशनल फ्लाइट की ट‍िकट बुक‍िंग पर बेस फेयर में 20 प्रत‍िशत तक की छूट दी जा रही है. एयरलाइन की तरफ यह सुव‍िधा ब्‍लैक फ्राइडे ऑफर के तहत उपलब्‍ध कराई जा रही है.

Air India Ticket Offer: टाटा ने द‍िल जीत लि‍या, एयर इंड‍िया के बेस फेयर पर म‍िल रही 20% तक की छूट; कब तक है मौका?

Air India Black Friday Offer: फ्लाइट से सफर करने वालों के ल‍िये एयर इंडिया ने बड़ा ऐलान क‍िया है. टाटा ग्रुप की एयरलाइन ने देश के अंदर डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट के लिए बेस फेयर पर 20 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश की है. यह ऑफर ल‍िम‍िटेड टाइम के ल‍िए ब्लैक फ्राइडे ऑफर (Black Friday Offer) के तहत द‍िया जा रहा है. टाटा के माल‍िकाना हक वाली एयरलाइन अमेरिका, यूरोप (यूके सहित), ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण पूर्व एशिया और साउथ एशिया के लिए जाने और आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट के बेस फेयर पर 12 प्रतिशत तक की छूट भी देगी. कंपनी की तरफ से इस बारे में एक प्रेस नोट में जानकारी दी गई.

ऑफर के तहत सीटों की संख्‍या ल‍िमि‍टेड

इस ऑफर के तह‍त ट‍िकट की बुक‍िंग 29 नवंबर 2024 को रात 0001 IST से 02 दिसंबर 2024 को 23.59 तक खुली रहेगी. एयरलाइन की तरफ से यह ऑफर एयर इंडिया की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट और आईओएस व एंड्रायड मोबाइल ऐप से ट‍िकट बुक‍िंग कराने पर म‍िलेगा. एयरलाइन की तरफ से कहा गया क‍ि ऑफर के तहत सीटों की संख्‍या ल‍िमि‍टेड है. ट‍िकट की बुक‍िंग 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी. ऑफर के दौरान कुछ ब्लैकआउट डेट भी हैं. इस बारे में आप अध‍िक जानकारी के ल‍िए एयर इंड‍िया की वेबसाइट पर व‍िज‍िट कर सकते हैं.

स्‍पेशल पेमेंट बेस्‍ड ड‍िस्‍काउंट की पेशकश
एयरलाइन अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान स्‍पेशल पेमेंट बेस्‍ड ड‍िस्‍काउंट की पेशकश कर रही है. यूपीआई के जर‍िये से किए गए पेमेंट के ल‍िए यात्री डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट पर 400 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट पर 1200 रुपये की बचत कर सकते हैं. इसके ल‍िए आपको प्रोमो कोड UPIPROMO का यूज करना होगा. इसी तरह, इंटरनेट बैंकिंग के जर‍िये पेमेंट करने पर डोमेस्‍ट‍िक फेयर पर 400 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट पर 1200 रुपये की छूट मिलती है, इसके ल‍िए आपको प्रोमो कोड NBPROMO यूज करना होगा.

एयर इंडिया की तरफ से और भी ऑफर द‍िये जा रहे
इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड होल्‍डर के ल‍िए एयर इंडिया की तरफ से और भी ऑफर द‍िये जा रहे हैं. कोड ICICI750 के साथ राउंड-ट्रिप घरेलू फ्लाइट पर 750 रुपये की छूट, ICICI2500 का यूज करके इंटरनेशनल फ्लाइट पर (2500 रुपये की छूट और प्रोमो कोड ICICI3000 के जर‍िये बिजनेस क्लास बुकिंग पर 3000 रुपये की छूट दी जा रही है. इस ऑफर पीर‍ियड के दौरान एयर इंडिया अपनी वेबसाइट या ऐप जर‍िये बुक की गई फ्लाइट पर कनवीन‍िएंस फी भी माफ करेगा. यानी आप घरेलू उड़ान पर एक्‍सट्रा 399 रुपये और इंटरनेशनल बुकिंग पर 999 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

सेल ऑफर के अलावा एयर इंडिया स्‍टूडेंट को 25 प्रतिशत तक और सीन‍ियर स‍िटीजन को बेस फेयर पर 50 प्रतिशत तक की छूट देना जारी रखेगा. इसे ब्लैक फ्राइडे सेल के साथ जोड़ा जा सकता है. टाटा ग्रुप के माल‍िकाना हक वाली एयर इंड‍िया एयरलाइन 2027 तक 400 फ्लाइट के बेड़ा तैयार करने पर काम कर रही है. 

Trending news