Air India का बड़ा फैसला, 2 अक्‍टूबर से विमानों में यूज नहीं होगी प्‍लास्टिक
Advertisement

Air India का बड़ा फैसला, 2 अक्‍टूबर से विमानों में यूज नहीं होगी प्‍लास्टिक

देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के मकसद से एयर इंडिया ने प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का ऐलान किया है. एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी लोहानी ने गुरुवार को कहा कि हम 2 अक्टूबर से एयरलाइन में प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं.

Air India का बड़ा फैसला, 2 अक्‍टूबर से विमानों में यूज नहीं होगी प्‍लास्टिक

नई दिल्ली : देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के मकसद से एयर इंडिया ने प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का ऐलान किया है. एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी लोहानी ने गुरुवार को कहा कि हम 2 अक्टूबर से एयरलाइन में प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं. उन्होंने बताया पहले चरण में प्लास्टिक पर प्रतिबंध एयर एक्सप्रेस की सभी फ्लाइट और सहयोगी फ्लाइट में लगाया जाएगा. दूसरे चरण में एयर इंडिया की सभी फ्लाइट में प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लागू किया जाएगा.

पीएम मोदी के प्‍लास्टिक के इस्‍तेमाल के खिलाफ जनआंदोलन के फैसले के बाद एयर इंडिया की तरफ से इस दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. एयर इंडिया की तरफ से इस बारे में सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें कहा गया है 2 अक्‍टूबर से विमानों में प्‍लास्टिक की चीजों पर पूरी तरह पाबंदी लग जाएगा. इसके तहत यात्रियों को विमान में मिलने वाली प्‍लास्टिक की चम्‍मच और गिलास नहीं मिलेंगे. आपको बता दें पीएम मोदी ने मन की बात में भी कहा था कि जब देश राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती मना रहा है, तब हम प्लास्टिक के खिलाफ नया जन-आंदोलन आरंभ करेंगे.

fallback

पाकिस्तान की तरफ से एयरस्पेस बंद होने के सवाल पर एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी ने कहा कि पहले जब पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद किया था तो एयर इंडिया को रोजाना 4 करोड़ रुपये का नुकसान होता था. अभी एयर स्पेस बंद होने जैसी स्थिति सामने नहीं आई है.

यह होगा बदलाव
- प्लास्टिक के पाउच में दिए जाने वाले केले के चिप्स और सेंडविच को अब बटर पेपर पाउच में दिया जाएगा.
- केक स्लाइस को अब स्नैक्स बॉक्स की बजाय मफिन में रेप करके दिया जाएगा.
- यात्रियों की तरफ से ऑर्डर किया जाने वाला स्पेशल मील को इको फ्रेंडली वुडन कटलरी प्लेट में सर्व किया जाएगा.
- क्रू मील के लिए दी जाने वाली कटलरी की बजाय अब लाइट वेट स्टील कटलरी यूज की जाएगी.
- प्लास्टिक के गिलास की बजाय अब पानी के लिए पेपर के ग्लास यूज किए जाएंगे.
- प्लास्टिक वाले चाय के कप की जगह अब फ्लाइट में मोटे कागज के कप दिए जाएंगे.
- प्लास्टिक के पाउच में दिए जाने वाले केले के चिप्स और सेंडविच को अब बटर पेपर पाउच में दिया जाएगा.
- केक स्लाइस को अब स्नैक्स बॉक्स की बजाय मफिन में रेप करके दिया जाएगा.
- यात्रियों की तरफ से ऑर्डर किया जाने वाला स्पेशल मील को इको फ्रेंडली वुडन कटलरी प्लेट में सर्व किया जाएगा.
- क्रू मील के लिए दी जाने वाली कटलरी की बजाय अब लाइट वेट स्टील कटलरी यूज की जाएगी.
- प्लास्टिक के गिलास की बजाय अब पानी के लिए पेपर के ग्लास यूज किए जाएंगे.
- प्लास्टिक वाले चाय के कप की जगह अब फ्लाइट में मोटे कागज के कप दिए जाएंगे.

Trending news