एयर इंडिया (Air India) दिल्ली से टोरंटो के बीच 27 सितम्बर से एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली : एयर इंडिया (Air India) दिल्ली से टोरंटो के बीच 27 सितम्बर से एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी. 27 सितम्बर तक इस फ्लाइट का टिकट बुक करने पर इकोनॉमी क्लास के बेस फेयर में 05 फीसदी और बजनेस क्लास के बेस फेयर में 10 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
ऐसे मिलेगा ऑफर का फायदा
इस ऑफर का फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप एयर इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट की बुकिंग करें. एक तरफ से टिकट बुक करने पर या राउंड ट्रिप टिकट बुक करने पर दोनों ही मामलों में ऑफर का लाभ मिलेगा.
बर्मिंघम के लिए फ्लाइट
एयर इंडिया 15 अगस्त से अमृतसर के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. 15 अगस्त से अमृतसर से बर्मिंघम के बीच सीधी उड़ान शुरू की जाएगी. पंजाब से काफी लोग बर्मिंघम की यात्रा करते हैं. ऐसे में इन लोगों को काफी राहत मिलेगी.
हांग कांग के लिए भी शुरू होगी फ्लाइट
एयर इंडिया मुंबई से हांग कांग के बीच एक सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने जा रहा है. यह उड़ान 19 सितम्बर से शुरू की जाएगी. एयर इंडिया की ये उड़ान सप्ताह में सातों दिन चलेगी. कारोबार के सिलसिले में काफी संख्या में लोग मुंबई से हांग कांग जाते हैं. इस उड़ान के शरु होने से इन यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.