ड्रीमलाइनर की खरीद के लिए धन जुटाएगी एयर इंडिया
Advertisement

ड्रीमलाइनर की खरीद के लिए धन जुटाएगी एयर इंडिया

एयर इंडिया ने अगले वित्त वर्ष में छह ड्रीमलाइनर (बोइंग 787-8) विमानों के लिए अग्रिम भुगतान के वास्ते 11 करोड़ डालर जुटाने की तैयारी की है जिसके लिए उसने बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों से पेशकश आमंत्रित की है।

नई दिल्ली : एयर इंडिया ने अगले वित्त वर्ष में छह ड्रीमलाइनर (बोइंग 787-8) विमानों के लिए अग्रिम भुगतान के वास्ते 11 करोड़ डालर जुटाने की तैयारी की है जिसके लिए उसने बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों से पेशकश आमंत्रित की है।

सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी अगले वित्त वर्ष में इन विमानों की खरीद करेगी। कंपनी की वेबसाइट पर आज जारी पेशकश आमंत्रण में कहा गया है कि एयर इंडिया फ्लोटिंग और फिक्स्ड ब्याज दर या दोनों पर धन प्राप्त करना चाहती है।

इस समय, एयर इंडिया के बेड़े में 21 ड्रीमलाइनर विमान हैं। एयर इंडिया ने जनवरी, 2006 में 68 विमानों की खरीद के लिए बोइंग को आर्डर दिया था जिसमें 27 ड्रीमलाइनर और 41 बी-777 व बी-737-800 विमान शामिल हैं।

Trending news