Aircel लाई FRC 449 Tariff Plan, दे रही है इतना कुछ...
topStories1hindi336484

Aircel लाई FRC 449 Tariff Plan, दे रही है इतना कुछ...

एयरसेल एक बार फिर से कुछ नए ऑफर और डाटा पैक्स लेकर आई है. आपको बता दें कि Aircel ने जम्मू और कश्मीर के लिए कुछ नए प्लान पेश किये हैं, जिन्हें FRC 449 और FRC 229 Tariff Plan नाम से पेश किया गया है. यह प्लान उनके लिए लागू होंगे जो Aircel की एक सिम को खरीदेंगे और पहली दफा कोई रिचार्ज करवाने वाले हैं. एयरसेल ने कहा है कि यह स्पेशल प्रोडक्ट्स, कुछ ऐसे यूजर्स के लिए पेश किये गए हैं जिनका यूसेज काफी ज्यादा है, तो इन प्लांस में उन्हें 84 दिनों के लिए सभी लोकल और STD कॉल अनलिमिटेड तौर पर मिल रहे हैं, इसके अलावा इन प्लांस में यूजर्स को 168GB 3G डाटा भी मिल रहा है.

Aircel लाई FRC 449 Tariff Plan, दे रही है इतना कुछ...

नई दिल्ली: एयरसेल एक बार फिर से कुछ नए ऑफर और डाटा पैक्स लेकर आई है. आपको बता दें कि Aircel ने जम्मू और कश्मीर के लिए कुछ नए प्लान पेश किये हैं, जिन्हें FRC 449 और FRC 229 Tariff Plan नाम से पेश किया गया है. यह प्लान उनके लिए लागू होंगे जो Aircel की एक सिम को खरीदेंगे और पहली दफा कोई रिचार्ज करवाने वाले हैं. एयरसेल ने कहा है कि यह स्पेशल प्रोडक्ट्स, कुछ ऐसे यूजर्स के लिए पेश किये गए हैं जिनका यूसेज काफी ज्यादा है, तो इन प्लांस में उन्हें 84 दिनों के लिए सभी लोकल और STD कॉल अनलिमिटेड तौर पर मिल रहे हैं, इसके अलावा इन प्लांस में यूजर्स को 168GB 3G डाटा भी मिल रहा है.


लाइव टीवी

Trending news