Amazon Saheli Program: महिलाओं के लिए अमेजन का तोहफा! जानिए क्या है सहेली प्रोग्राम और उठाएं इसका बंपर लाभ
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon अपने Saheli Program की मदद से देश की महिलाओं को सशक्त करते हुए उन्हें सफल एंटरप्रेन्योर बना रही है. जानें इस प्रोग्राम के बारे में विस्तार से.
- दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने एक स्पेशल प्रोग्राम शुरू किया
- Saheli Program के तहत मिलते हैं कई बेनिफिट्स
- अमेजन ने बनाया शानदार ऐड
Trending Photos

नई दिल्ली: Amazon Saheli Program: दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने एक स्पेशल प्रोग्राम शुरू किया है. महिला सशक्तिकरण के लिए अमेजन ने 'Amazon Saheli Program' की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य महिलाओं को बिजनेस से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. अमेजन ने इसकी पंच लाइन दी है 'Empowering Women Entrepreneurs Across India'. ऐसे में अगर आप भी एक महिला हैं और अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं आज ही जुड़ें अमेजन के साथ.
अमेजन की जबरदस्त पहल
एमेजॉन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अगर कोई वुमन एंटरप्रेन्योर एमेजॉन की सेलर हैं या फिर कंपनी की पार्टनर से जुड़ी हैं और अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहती हैं या फिर कोई NGO जो वुमन एम्पावरमेंट के लिए काम करता है, एमेजॉन के सहेली प्रोग्राम से जुड़ सकता है. इस प्रोग्राम का मकसद लोकल स्तर पर जो महिलाएं एंटरप्रेन्योर का काम करती हैं लेकिन प्लैटफॉर्म के अभाव में वह कमजोर हैं, उन्हें एक ग्लोबल प्लैटफॉर्म प्रदान करना है.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार देगी 50 फीसदी सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
अमेजन ने बनाया शानदार ऐड
अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर 'वुमन सहेली' के लिए 1.40 मिनट का ऐड बनाया है जिसमें जबरदस्त तरीके से नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया गया है. इसके तहत हुनरमंद महिलाएं बहुत ही छोटे लेवल पर अपनी कला को एमेजॉन पर बेचती हैं और ऐसे ही एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बन जाती हैं. आपको बता दें कि यह प्लैटफॉर्म केवल उन महिलाओं के लिए है जो प्रोडक्ट खुद मैन्युफैक्चरिंग करती हैं या फिर उनकी टीम करती है.
सहेली प्रोग्राम के लिए पात्रता
Amazon Saheli Program के लिए आपको सबसे पहले आपकी कंपनी का रजिस्ट्रेशन, बैंक अकाउंट और जीएसटी नंबर होना जरूरी है. इसके अलावा KYC डॉक्युमेंट अपडेटेड होना अनिवार्य है. इन सब के साथ आपको अपनी कंपनी का स्पेस भी दिखाना होगा.
ये भी पढ़ें- सेकेंड हैंड Gold Jewellery खरीदने-बेचने पर बड़ी राहत, अब सिर्फ मुनाफे पर ही लगेगा GST
मिलेगा जबरदस्त बेनिफिट्स
Amazon Saheli Program के तहत कई तरह के अन्य बेनिफिटि्स भी मिलते हैं. अगर कोई एमेजॉन के प्लैटफॉर्म पर अपना प्रोडक्ट बेचता है तो उसे कंपनी को 20 % तक कमिशन देना पड़ता है. लेकिन सहेली प्रोग्राम से जुड़ने पर कंपनी को अधिकतम 12 % ही कमिशन देना पड़ता है. इसके अलावा कंपनी पर्सनलाइज ट्रेनिंग भी दिलाती है जिससे महिलाओं को बिजनेस करने में मदद मिलती है. साथ ही प्रोडक्ट डिस्प्ले, अकाउंट मैनेजमेंट समेत सभी जगहों पर कंपनी आपकी मदद करती है जिससे आप अपना बड़ा बिजनेस बना सकते हैं.
सहेली प्रोग्राम के लिए ऐसे करें अप्लाई
सहेली प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एमेजॉन की वेबसाइट पर जाना होगा. फिर वहां इसको लेकर ऑनलाइन फॉर्म डाला गया है. अब आप 'Apply now' पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक पेज खुल जाता है. यहां तीन कैटिगरी दी गई हैं उसमें से एक का चयन करें. अब आप अपना नाम, बिजनेस नेम, ईमेल ऐड्रेस, फोन नंबर, सिटी, स्टेट जैसी सभी जानकारी डालें और सब्मिट करें.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV
More Stories