नई दिल्ली: फूड डिलीवरी एप जोमैटो (Zomato) लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. लेकिन, इस बार चर्चा में रहने की वजह कुछ और है. एक शख्स जिनका नाम पंडित अमित शुक्ला है उन्होंने जोमैटो के जरिए खाना ऑर्डर किया था. जब उन्होंने देखा कि डिलीवरी ब्वॉय हिंदू नहीं है तो उन्होंने फोन कर कहा कि वह डिलीवरी ब्वॉय को बदले, नहीं तो उन्हें ऑर्डर कैंसिल करना पड़ेगा. इसपर जोमैटो ने डिलीवरी ब्वॉय बदलने से इनकार कर दिया साथ ही ऑर्डर कैंसिल करने और रिफंड करने से भी मना कर दिया गया. पंडित शुक्ला ने उनसे कहा कि आप मुझे डिलीवरी लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पूरी घटना के बारे में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी जिसपर जोमैटो ने रिट्वीट कर कहा कि, खाने का कोई धर्म नहीं होता है. यह अपने आप में एक धर्म है. अब तक इस ट्वीट को 20 हजार से ज्यादा रिट्वीट और 58 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. 7 हजार लोगों ने कमेंट भी किया है.



अब इस पूरे मामले पर अमित शुक्ला की पत्नी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मैं घर में नहीं थी इसलिए मेरे पति ने जोमैटो से वेज खाना ऑर्डर किया था. जब डिलीवरी के लिए जोमैटो का मैसेज आया तो उसमें डिलीवरी ब्वॉय का नाम बताया कि यह डिलीवरी करने आ रहे है मेरे पति ने तुरंत जोमैटो को रिप्लाई मैसेज किया कि डिलीवरी ब्वॉय को चेंज कर दीजिए. उन्होंने कहा डिलीवरी ब्वॉय चेंज नहीं करेंगे, तो मेरे पति ने कहा ऑर्डर कैंसिल कर दीजिए. उन्होंने ऑर्डर कैंसिल करने पर रिफंड नहीं दिया बस इतनी सी बात थी.



सिमरन ने कहा इस मुद्दे को बेवजह तूल दिया जा रहा है. कोई व्यक्ति अपने धर्म और रीति रिवाज को लेकर बात कर रहा है तो क्या गलत कर रहा है. आजकल जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय के वीडियो आ रहे है. खाना खा लेते है. कब कोई डिलीवरी ब्वॉय बनकर घर आ जाते है. सिमरन ने जोमैटो के CEO के द्वारा अमित शुक्ला को माफी मांगने पर कहा, क्या जोमैटो के CEO अपने घर किसी ऐसे डिलीवरी ब्वॉय को घर बुलाएंगे. सिमरन ने कहा कि वह अपने वकील से कानूनी सलाह लेकर जोमैटो के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेंगी.