अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को फिलहाल घर पर ही रखा गया है. दोपहर 3 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब इतिहास में दर्ज हो चुकी हैं. मंगलवार देर शाम को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उनकी अचानक हुई मौत से पूरा देश गम में डूब गया है. राजनेता, बॉलीवुड, उद्योगपती और देश-दुनिया के तमाम दिग्गजों ने उनकी मौत पर दुख जताया. उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सुषमा स्वराज के आखिरी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'इस दिन को देख लिया आप ने लेकिन आपको हम फिर कभी ना देख पाएंगे RIP Mother India...You carry with you the affection of over a billion people.' आनंद महिंद्रा ने उन्हें मदर इंडिया की उपाधि दी है.
इस दिन को देख लिया आप ने लेकिन आपको हम फिर कभी ना देख पाएँगे RIP Mother India...You carry with you the affection of over a billion people. https://t.co/xyJjEBzcJA
— anand mahindra (@anandmahindra) August 6, 2019
सुषमा स्वराज ने अपने आखिरी ट्वीट में आर्टिकल 370 को लेकर अपनी बात रखी थी. मंगलवार को जब लोकसभा में भी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास हो गया तो उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए शाम 7.23 बजे ट्वीट किया था, 'प्रधानमंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.'
उनके परिजन बताते हैं कि आर्टिकल 370 को हटाने के फैसले से वह काफी खुश थीं. रात 9 बजे जब उन्हें बेचैनी महसूस हुई उससे ठीक पहले वह टीवी देख रही थी. सबकुछ चल रहा था. वह बीमार भी नहीं थीं. लेकिन, होनी को कौन टाल सकता है. उनके पार्थिव शरीर को फिलहाल घर पर ही रखा गया है.