Apple के CEO टीम कुक की सैलरी 22 फीसदी बढ़ी, जानकर हो जाएंगे हैरान
trendingNow1487275

Apple के CEO टीम कुक की सैलरी 22 फीसदी बढ़ी, जानकर हो जाएंगे हैरान

 टिम कुक के वेतन में 30 लाख डॉलर का मूल वेतन, 120 लाख डॉलर का बोनस और 6.80 लाख डॉलर अन्य सुविधाओं के लिये दिये गये हैं.

Apple के CEO टीम कुक की सैलरी 22 फीसदी बढ़ी, जानकर हो जाएंगे हैरान

वॉशिंगटन: एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक के वेतन में 2018 के दौरान 22 प्रतिशत वृद्धि हुई है. इसके बाद उनका वेतन वर्ष के लिये 15.7 मिलियन डॉलर हो गया है. कंपनी की ओर से सिक्युरिटीज एण्ड एक्सचेंज कमीशन को दी गई सूचना में यह जानकारी सामने आई है. टिम कुक के वेतन में 30 लाख डॉलर का मूल वेतन, 120 लाख डॉलर का बोनस और 6.80 लाख डॉलर अन्य सुविधाओं के लिये दिये गये हैं. इसमें उनकी हवाई यात्राओं और सुरक्षा का खर्च शामिल है.

कंपनी की पारितोषिक समिति ने कुक को दिये गये भारी भरकम बोनस के लिये वर्ष के दौरान कंपनी के बेहतर बिक्री प्रदर्शन को इसकी वजह बताया है. दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘2018 में .... हमने 265.6 अरब डॉलर की शुद्ध बिक्री की और 70.9 अरब डॉलर की परिचालन आय हासिल की है. इन दोनों मद में एक साल पहले के मुकाबले 16 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है. इन दोनों ही प्रदर्शन मानकों में यह 2018 के अधिकतम वार्षिक नकद प्रोत्साहन कार्यक्रम के लक्ष्य से अधिक है.’’ 

(इनपुट-भाषा)

Trending news