चार दिन में लगभग 10 लाख लोगों को डिजिटल भुगतान का प्रशिक्षण: प्रसाद
Advertisement

चार दिन में लगभग 10 लाख लोगों को डिजिटल भुगतान का प्रशिक्षण: प्रसाद

आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बीते चार दिनों में लगभग 10 लाख लोगों को डिजिटल भुगतान प्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया है।प्रसाद ने यहां उद्योग मंडल फिक्की की 89वीं वाषिर्क आम बैठक को संबोधित करते हुये यह जानकारी दी।

 चार दिन में लगभग 10 लाख लोगों को डिजिटल भुगतान का प्रशिक्षण: प्रसाद

नयी दिल्ली: आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बीते चार दिनों में लगभग 10 लाख लोगों को डिजिटल भुगतान प्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया है।प्रसाद ने यहां उद्योग मंडल फिक्की की 89वीं वाषिर्क आम बैठक को संबोधित करते हुये यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘डिजिटल भुगतान प्रशिक्षण के बारे हमने एक वेब पोर्टल चार दिन पहले बनाया था। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 10 लाख लोगों ने इस पर पंजीकरण कराया और 9.5 लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है।’ उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत देश भर के 476 जिलों के 31000 दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार 10 रुपये प्रति व्यक्ति, 100 रुपये प्रति प्रशिक्षण शिविर तथा 200 रुपये प्रति दुकानदार (को प्रशिक्षण के लिए) दे रही है।

 

 

 

Trending news