जम्मू-कश्मीर में अपना ऑफिस खोलेगा ASSOCHAM, निवेश का रास्ता खुला
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में अपना ऑफिस खोलेगा ASSOCHAM, निवेश का रास्ता खुला

एसोचैम के प्रमुख बीके गोयनका ने कहा कि आर्टिकल 370 के हट जाने से यहां निवेश का रास्ता खुल गया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

दानिश आनंद, नई दिल्ली: एसोचैम (ASSOCHAM) ने जम्मू-कश्मीर में अपना ऑफिस खोलने का ऐलान किया है. एसोचैम के प्रेसिडेंट बीके गोयनका ने कहा कि, आर्टिकल 370 को हटाना एक ऐतिहासिक फैसला है. इस आर्टिकल के हटने के बाद अब वन नेशन, वन कॉस्टीट्यूशन की अवधारणा सच साबित हुई है. देश की संप्रभुता को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत बड़ा कदम उठाया है. अब इस प्रदेश का भी विकास होगा.

बीके गोयनका ने कहा कि आर्टिकल 370 के हट जाने से यहां निवेश का रास्ता खुल गया है. अब रियल एस्टेट, टूरिज्म, हैंडीक्रॉफ्ट और हॉर्टिकल्चर सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश होगा. इससे यहां रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और घाटी का विकास होगा.

Trending news