नयी दिल्ली: बजाज आटो ने अपनी नयी स्पोर्ट्स बाइक डोमिनर 400 बाजार में पेश की जिसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 1.5 लाख रुपये तक है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोमिनर 400 में 373 सीसी का इंजिन है। इसके दो संस्करण एबीएस व डिस्क ब्रेक में आएंगे जिनकी कीमत क्रमश: 1.5 लाख रुपये व 1.36 लाख रुपये होगी।


बजाज आटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा, ‘कंपनी की ओर से डोमिनर अब तक सबसे बड़ा व सर्वश्रेष्ठ उत्पाद है। इसके साथ ही कंपनी 1-2 लाख रुपये की कीमत रेंज वाले उत्पादों की श्रेणी में उतर रही है जिसमें एक कंपनी (रायल इनफील्ड) की 80 प्रतिशत से अधिक बाजार भागीदारी है।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 12-18 महीने में डोमिनर एक अरब डालर मूल्य का ब्रांड बन जाएगा।


डोमिनर 400 बजाज की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक मानी जा रही है।


डोमिनर 400 में 373.2 सीसी सिंगिल सिलेंडर इंजन लगा होगा जो 35 BHP का पावर देगा। यह इंजन 800rpm पर 34.5bhp पावर और 8500rpm पर 35Nm टॉर्क जनरेट करता है। डॉमिनर 400 में स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।


बाइक का वजन 182 किलो है और महज 8.32 सेकंड में ही यह बाइक 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 148 किमी प्रति घंटा है और डुअल चैनल ABS बाइक को सेफ बनाता है।


बाइक में LED हैडलैंप क्लस्टर, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल, फ्यूल टैंक पर ऑक्सीलरी डिस्प्ले, विशेष किस्म के टायर और आसानी ने पहचानी जा सकने वाली टेल लाइट दी गई है।


बाइक का मास्क USD टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क को बदलकर कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक यूनिट में बदल दिया गया है। ऐसे में यह बाइक रॉयल एन्फील्ड, हिमालयन, केटीएम ड्यूक 390 को टक्कर देगी।


लंबी जर्नी को और भी कम्फर्टेबल बनाने के लिए इस बाइक की सीट और हैंडल को बदलाव किए गए हैं। कहा जा रहा है कि डोमिनार एक स्पैनिश शब्द है जिसका अर्थ है 'बेहद शक्तिशाली'।