Bank Holiday Today: इन शहरों में आज बंद रहेंगे बैंक, चेक करें ल‍िस्‍ट; बाकी जगह न‍िबटा लें अपना काम
Advertisement

Bank Holiday Today: इन शहरों में आज बंद रहेंगे बैंक, चेक करें ल‍िस्‍ट; बाकी जगह न‍िबटा लें अपना काम

Bank Holiday Today: देश के कई राज्‍यों और शहरों में 16 मई को बुद्ध पूर्ण‍िमा की छुट्टी है. बाकी जगह पर बैंकों का कामकाज पहले की तरह चल रहा है. जहां पर छुट्टी है वहां अब बैंकों का कामकाज तीन द‍िन के अवकाश के बाद 17 मई से शुरू होगा. 

Bank Holiday Today: इन शहरों में आज बंद रहेंगे बैंक, चेक करें ल‍िस्‍ट; बाकी जगह न‍िबटा लें अपना काम

Bank Holiday Today: देश के कई ह‍िस्‍सों में बुद्ध पूर्ण‍िमा (Buddha Purnima Holiday) के मौके पर 16 मई को बैंकों की छुट्टी है. ज‍िन शहरों और राज्‍यों में बुद्ध पूर्ण‍िमा की छुट्टी है, वहां पर आज बैंकों के बंद रहने का तीसरा द‍िन है. लेक‍िन कुछ शहरों में बैंक खुले रहेंगे, वहां आप अपना बैंक से जुड़ा कोई भी काम कर सकते हैं. जहां छुट्टी है वहां पर अब 17 मई को बैंकों से जुड़ा काम कर सकते हैं.

कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई (RBI) की तरफ से जारी छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट के अनुसार 16 मई (बुद्ध पूर्ण‍िमा) को त्र‍िपुरा, बेलापुर, मध्‍य प्रदेश, पंजाब और हर‍ियाणा, उत्‍तराखंड, जम्‍मू, उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र, नई द‍िल्‍ली, बंगाल, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, ह‍िमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बंद रहेंगे. आपको बता दें मई के महीने में बैंकों की कुल 11 द‍िन की छुट्ट‍ियां हैं.

लगातार तीन द‍िन की छुट्टी

देश के कई राज्यों में 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के चलते बैंक बंद हैं. इससे पहले 15 मई को रविवार था और 14 मई को दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहे. यानी प‍िछले हफ्ते कुल म‍िलाकर तीन द‍िन बैंक बंद रहे. आगे देख‍िए बैंकों की इस महीने आने वाली बाकी छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट...

मई में बैंकों की बाकी छुट्ट‍ियां (Bank Holidays in May 2022)

22 मई 2022 : रविवार
24 मई 2022 : काजी नजारुल इस्‍माल जन्‍मद‍िवस-स‍िक्‍क‍िम
28 मई 2022 : चौथे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश
29 मई 2022 : रविवार

Trending news