बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दर घटाई, EMI और लोन लेना सस्ता हुआ
Advertisement
trendingNow1559265

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दर घटाई, EMI और लोन लेना सस्ता हुआ

इंटरेस्ट रेट में 15 प्वाइंट्स की कटौती की गई है. नई दरें 7 अगस्त से लागू होगी.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा ने MCLR आधारित इंटरेस्ट रेट को कम किया है. इंटरेस्ट रेट में 15 प्वाइंट्स की कटौती की गई है. नई दरें 7 अगस्त से लागू होगी. इंटरेस्ट कम होने से होम लोन, कार लोन सस्ता हो गया. हालांकि, लोन फ्लोटिंग रेट लोन होना चाहिए. साथ ही EMI की राशि भी घट गई है. पिछले महीने भी बैंक ऑफ बड़ौदा ने MCLR आधारित इंटरेस्ट रेट में कटौती की थी.

दूसरी तरफ आज डॉलर के मुकाबले रुपया 1.14 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ. आज एक डॉलर की कीमत 70.65 रुपये पर पहुंच गया. यह एक दिन में पिछले 6 सालों की सर्वाधिक गिरावट है.

(विस्तृत रिपोर्ट कुछ देर में)

Trending news

;