6 महीने की लोन मोराटोरियम (Loan moratorium) की अवधि के दौरान बैंकों की ओर से वसूला गया ब्याज पर ब्याज (Compound interest) आपके खाते में 5 नवंबर तक वापस आ जाएगा. RBI की तरफ से इसका आदेश जारी कर दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: 6 महीने की लोन मोराटोरियम (Loan moratorium) की अवधि के दौरान बैंकों की ओर से वसूला गया ब्याज पर ब्याज (Compound interest) आपके खाते में 5 नवंबर तक वापस आ जाएगा. RBI की तरफ से इसका आदेश जारी कर दिया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी लोन देने वाली एजेंसियों, जिसमें गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां शामिल हैं, उनसे 1 मार्च से शुरू होने वाली 6 महीने की मोहलत की अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये तक के लोन पर ब्याज के ऊपर लगने वाले ब्याज को लौटाने का आदेश दिया है.
अगर आपने होम लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन या फिर किसी भी तरह का लोन लिया है, जिसका अमाउंट 2 करोड़ रुपये से कम है, और कोरोना संकट के दौरान उसका भुगतान किया है, या नहीं किया है. दिवाली से पहले आपको सरकार वसूले गए ब्याज पर ब्याज को वापस लौटाएगी.
लेकिन अब सभी के मन में ये सवाल कौंध रहा होगा कि उन्हें कितना ब्याज वापस मिलेगा. तो इसको सीधे शब्दों में कहें तो 6 महीनों (मार्च-अगस्त) के दौरान चुकाए गए चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) और सामान्य ब्याज (Simple Interest) का जो भी अंतर होगा, वो आपको वापस हो जाएगा, इसे आसान भाषा में कैशबैक ही समझ लीजिए.
चक्रवृद्धि ब्याज कैलकुलेट करने का फॉर्मूला थोड़ा जटिल है, इसलिए हम आपको सिर्फ आसान कैलकुलेशन से बताने जा रहे हैं कि कितना ब्याज वापस मिलेगा. इसको कुछ उदाहरणों से समझते हैं.
उदाहरण नंबर 1.
मान लीजिए आपने 50 लाख रुपये का लोन लिया है. इस पर 7 परसेंट के हिसाब से EMI चुका रहे हैं.
कंपाउंड ब्याज की कैलकुलेशन
लोन अमाउंट 50 लाख
ब्याज 7%
अवधि 6 महीना
कंपाउंड ब्याज 1,77,572
सिम्पल ब्याज की कैलकुलेशन
लोन अमाउंट 50 लाख
ब्याज 7%
अवधि 6 महीना
कंपाउंड ब्याज 1,75,000
कितना कैशबैक मिलेगा = कंपाउंड ब्याज-सिम्पल ब्याज
= 1,77,572- 1,75,000
= 2572 रुपये
यानी सितंबर में आपके खाते में 2572 रुपये वापस आएंगे.
उदाहरण नंबर 2
मान लीजिए आपने 30 लाख का लोन लिया है. इस पर 7.5 परसेंट के हिसाब से EMI चुका रहे हैं.
कंपाउंड ब्याज की कैलकुलेशन
लोन अमाउंट 30 लाख
ब्याज 7.5%
अवधि 6 महीना
कंपाउंड ब्याज 1,14,272
सिम्पल ब्याज की कैलकुलेशन
लोन अमाउंट 30 लाख
ब्याज 7.5%
अवधि 6 महीना
कंपाउंड ब्याज 112500
कितना कैशबैक मिलेगा = कंपाउंड ब्याज-सिम्पल ब्याज
= 1,14,272- 112500
= 1772 रुपये
उदाहरण नंबर 3
मान लीजिए आपने 35 लाख का लोन लिया है. इस पर 6.9 परसेंट के हिसाब से EMI चुका रहे हैं.
कंपाउंड ब्याज की कैलकुलेशन
लोन अमाउंट 35 लाख
ब्याज 6.9%
अवधि 6 महीना
कंपाउंड ब्याज 1,22,499
सिम्पल ब्याज की कैलकुलेशन
लोन अमाउंट 35 लाख
ब्याज 6.9%
अवधि 6 महीना
कंपाउंड ब्याज 1,20,750
कितना कैशबैक मिलेगा = कंपाउंड ब्याज-सिम्पल ब्याज
= 1,22,499 - 120750
= 1749 रुपये
इस कैलकुलेशन आपको इतना अंदाजा तो जरूर मिल गया होगा कि कितनी रकम आपको वापस मिलेगी. केंद्र सरकार के ऐलान के बाद मोरेटोरियम का लाभ लेने वाले ग्राहक और लाभ नहीं लेने वाले ग्राहक RBI के आदेश का इंतजार कर रहे थे. अब मंगलवार को आरबीआई ने देश के सभी बैंकों और लोन देने वाले संस्थानों को आदेश दिया है कि ग्राहकों को जल्द से जल्द ब्याज पर ब्याज की छूट का लाभ पहुंचाया जाए.