कारोबारी विजय माल्या की पेशकश बैंकों को नामंजूर?
Advertisement

कारोबारी विजय माल्या की पेशकश बैंकों को नामंजूर?

ठप खड़ी किंगफिशर एयरलाइंस के रिणदाता कंपनी के प्रवर्तक विजय माल्या से उनके बकाया कर्ज के भुगतान के बारे में बेहतर पेशकश के लिए दबाव बनाएंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कारोबारी विजय माल्या की पेशकश बैंकों को नामंजूर?

मुंबई: ठप खड़ी किंगफिशर एयरलाइंस के रिणदाता कंपनी के प्रवर्तक विजय माल्या से उनके बकाया कर्ज के भुगतान के बारे में बेहतर पेशकश के लिए दबाव बनाएंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पिछले सप्ताह एयरलाइन और माल्या ने उच्चतम न्यायालय में प्रस्ताव देकर भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 17 बैंकों के गठजोड़ को सितंबर तक 4,000 करोड़ रुपये के भुगतान की पेशकश की है।

विभिन्न बैंकों के सूत्रों ने कहा कि वे कंपनी से बेहतर पेशकश चाहते हैं। रिण के भुगतान की पेशकश उच्चतम न्यायालय में माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस, यूनाइटेड ब्रूवरीज होल्डिंग्स तथा किंगफिशर फिनवेस्ट इंडिया ने की थी। माल्या और किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों के गठजोड़ का 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। अकेले एसबीआई को ही कंपनी से 1,600 करोड़ रुपये से अधिक वसूलने हैं।

 

Trending news