बैंक के काम मंगलवार तक निबटा लीजिए, 8 जनवरी को ठप्प रहेगा काम
Advertisement

बैंक के काम मंगलवार तक निबटा लीजिए, 8 जनवरी को ठप्प रहेगा काम

नई दिल्ली, अगर आपको इस हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई काम है तो मंगलवार तक निबटा लीजिए. बुधवार को सभी बैंक बंद रहेंगे. इस वजह से आपका बैंक संबंधि कोई भी काम नहीं हो पाएगा. 8 जनवरी को बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल करने का फैसला किया है. इस दौरान ज्यादातर सरकारी बैंकों में काम ठप्प रहेगा.

फाइल फोटो

नई दिल्ली, अगर आपको इस हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई काम है तो मंगलवार तक निबटा लीजिए. बुधवार को सभी बैंक बंद रहेंगे. इस वजह से आपका बैंक संबंधि कोई भी काम नहीं हो पाएगा. 8 जनवरी को बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल करने का फैसला किया है. इस दौरान ज्यादातर सरकारी बैंकों में काम ठप्प रहेगा.

बैंकिंग सेवाओं पर सीधा असर
मामले से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (Trade Union) ने नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में 8 जनवरी को 'भारत बंद'  का ऐलान किया है. इस हड़ताल में बैंक के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के शामिल होने उम्मीद है. इस वजह से बैंकिंग सेवाओं पर सीधा असर पड़ेगा.

ऑनलाइन सेवा रहेगी बहाल
अगर आप को अपने खाते से पैसे ट्रांसफर करना है या कोई ऑनलाइन भुगतान करना है तो इसमें कोई परेशानी नहीं होगी. बैंक अधिकारी के मुताबिक NEFT सेवा चौबीस घंटे उपलब्ध है. आप किसी सामान को खरीदने के लिए भी बैंक के ऑनलाइन सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे. लेकिन अगर आप को कोई ड्राफ्ट बनवाना या कोई अन्य बैंक संबंधि काम के लिए ब्रांच जाना है तो इसमें परेशानी होगी. 

छोटे बैंकों के काम पर असर की संभावना ज्यादा
एक अन्य अधिकारी का कहना है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को बंद का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. लेकिन मझौले और छोटे सरकारी बैंकों में हड़ताल का असर प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिल सकता है. खास तौर पर सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑप बड़ौदा और यूको बैंक जैसे मझौले और छोटे बैंकों पर सीधा असर पड़ेगा.

Trending news