Mukesh Ambani Gautam Adani Net Worth: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दोनों का इस लिस्ट से बाहर होना एक झटके की तरह है.
Trending Photos
Mukesh Ambani Net Worth: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की संपत्ति में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दोनों ही अरबपति की संपत्ति 100 बिलियन डॉलर से नीचे आ गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दोनों का इस लिस्ट से बाहर होना एक झटके की तरह है.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऊर्जा और रिटेल क्षेत्रों में हाल के समय में प्रदर्शन में कमी आई है. खासकर एनर्जी सेक्टर में मुनाफे में गिरावट और रिटेल सेक्टर में उपभोक्ताओं की खर्चीली आदतों में कमी ने चिंतित किया है.
इसके अलावा रिलायंस के ऊपर कर्ज का दबाव भी बढ़ रहा है, जिससे अंबानी की संपत्ति पर असर पड़ा है. 13 दिसंबर तक उनकी संपत्ति $96. 7 बिलियन तक सिमट चुकी है, जो एक समय $120. 8 बिलियन तक पहुंच चुकी थी.
अडानी की संपत्ति पर अमेरिकी आरोप का दिखा असर
वहीं, गौतम अडानी की संपत्ति में भी भारी गिरावट आई है. जून में उनकी संपत्ति $122. 3 बिलियन तक पहुंच गई थी, लेकिन अब अमेरिकी जांच और हिन्डनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों के बाद उनकी संपत्ति में भारी गिरावट आई है.
नवंबर में अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर्स ने अडानी पर भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोपों की जांच शुरू की थी, जिससे उनके व्यवसाय को नई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस वजह से अडानी की संपत्ति अब $82. 1 बिलियन पर पहुंच गई है.
अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी के आरोपों के बाद कंपनी ने खुद को एक पारदर्शी संगठन के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की थी. अडानी ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनका समूह "विश्वस्तरीय नियामक अनुपालन" पर विश्वास करता है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक चुनौती उनकी कंपनी को और मजबूत बनाती है. हालांकि, इन आरोपों के चलते अडानी ग्रुप की मार्केट वैल्यू में गिरावट आई है, जो आने वाले समय में और बढ़ सकती है.
मुकेश अंबानी अभी भी एशिया के सबसे अमीर
मुकेश अंबानी वर्तमान में एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं. लेकिन वर्तमान में उनके लिए भी मुश्किलें कम नहीं हैं. रिलायंस की रिटेल और ऊर्जा कंपनियों के प्रदर्शन में गिरावट ने उनकी संपत्ति को प्रभावित किया है. उनकी संपत्ति जुलाई में $120. 8 बिलियन तक पहुंची थी, लेकिन अब यह घटकर $96. 7 बिलियन रह गई है.