ब्रेक्जिट की ‘मार’ से सेंसेक्स 1,058 अंक टूटा, घटा 4,00,000 करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण
Advertisement

ब्रेक्जिट की ‘मार’ से सेंसेक्स 1,058 अंक टूटा, घटा 4,00,000 करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्ष में मतदान के नतीजों के बाद 1,058 अंक टूट गया। इससे निवेशकों की करीब 4,00,000 करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई।

ब्रेक्जिट की ‘मार’ से सेंसेक्स 1,058 अंक टूटा, घटा 4,00,000 करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्ष में मतदान के नतीजों के बाद 1,058 अंक टूट गया। इससे निवेशकों की करीब 4,00,000 करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई।

रुपया भी करीब 96 पैसे नीचे चल रहा था। हालांकि रिजर्व बैंक और सरकार ने इसे कुछ नकारने का प्रयास करते हुए कहा कि भारतीय मुद्रा में गिरावट वैश्विक स्तर पर अन्य मुद्राओं में आई गिरावट की तुलना में काफी कम है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने भी बाजार में उचित समायोजन के लिए पूर्ण तरलता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। आज सुबह बाजार खुलने के साथ ही लगभग सभी क्षेत्रों मसलन रीयल्टी, औद्योगिक, धातु, वाहन, बैंकिंग, वित्त, पूंजीगत सामान और बिजली में भारी बिकवाली देखने को मिली।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 310.30 अंक या 3.75 प्रतिशत के नुकसान से 7,960.15 अंक तक नीचे चला गया। टाटा मोटर्स के शेयर में जहां 11.40 प्रतिशत की गिरावट आई थी, वहीं टाटा स्टील 9 प्रतिशत नीचे आया। आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, अडाणी पोर्ट्स, लार्सन, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी उल्लेखनीय रूप से नीचे आ गए।

Trending news