269 रुपये में BSNL का रिपब्लिक डे ऑफर, जानें क्या है आपके लिए इस प्लान में खास
trendingNow1492660

269 रुपये में BSNL का रिपब्लिक डे ऑफर, जानें क्या है आपके लिए इस प्लान में खास

इस प्लान के तहत यूजर्स को 2600 मिनट टॉकटाइम मिलता है.

269 रुपये में BSNL का रिपब्लिक डे ऑफर, जानें क्या है आपके लिए इस प्लान में खास

नई दिल्ली: भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए रिपब्लिक डे ऑफर निकाला है. इस ऑफर के तहत कंपनी ने 269 रुपये का प्रीपेड कॉम्बो प्लान पेश किया है. इस ऑफर की वैलिडिटी 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच है. यूजर्स को इसके तहत कॉलिंग, डेटा और SMS की सुविधा मिलेगी. प्लान की वैलिडिटी 26 दिनों की है. BSNL का स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) पूरे देश के सभी सर्किलों में उपलब्ध होगा.

कॉलिंग की बात करें तो किसी भी नेटवर्क पर 2600 मिनट बात कर सकते हैं. इस लिहाज से रोजाना 100 मिनट्स मिल रहे हैं. डेटा की बात करें तो 2.6 जीबी डेटा मिलेगा और कुल 260 SMS मिलेंगे. 

जानिए Reliance Jio, Vodafone और BSNL के एनुअल प्लान में क्या है खास

पिछले दिनों कंपनी की तरफ से एनुअल प्लान पेश किया गया था. यह प्लान 1699 रुपये का है. इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है. रोजाना 1.4 जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा 100 SMS रोज मिलते हैं. इसके अलावा दो और एनुअल प्लान हैं. 1312 रुपये का एनुअल प्लान दिल्ली और मुंबई सर्किल के लिए उपलब्ध नहीं है. 2,099 रुपये वाले प्लान में BSNL के ग्राहकों को हर दिन 4GB डेटा मिलेगा। जबकि 1,699 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डेटा मिलेगा.

Trending news