4G की चुनौतियों से निपटने को 1000 वाईफाई हॉटस्पॉट लॉन्च करेगी BSNL
Advertisement

4G की चुनौतियों से निपटने को 1000 वाईफाई हॉटस्पॉट लॉन्च करेगी BSNL

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL 4G डेटा सेवाओं में अपनी अनुपस्थिति की चुनौती से निपटने को राज्य में 1,000 वाईफाई हॉटस्पॉट शुरू करेगी।

4G की चुनौतियों से निपटने को 1000 वाईफाई हॉटस्पॉट लॉन्च करेगी BSNL

तिरवनंतपुरम: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL 4G डेटा सेवाओं में अपनी अनुपस्थिति की चुनौती से निपटने को राज्य में 1,000 वाईफाई हॉटस्पॉट शुरू करेगी।

बीएसएनएल के केरल सर्किलों के सीजीएम आर मणि ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रस्तावित हॉटस्पॉट 4.5जी की गति उपलब्ध कराएंगे। इन्हें एक महीने के समय में शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उंची लागत की वजह से कंपनी 4G स्पेक्ट्रम नहीं खरीद पाई है, लेकिन मार्च तक इसे कर लिया जाएगा। इन सबके बीच हम 1,000 वाईफाई हॉटस्पॉट शुरू कर रहे हैं, जो 4.5 जी की गति देंगे। यह 4G से बेहतर गति देंगे। यह काम एक महीने में हो जाएगा।

Trending news