नई दिल्लीः कोरोना महामारी को ध्‍यान में रखते हुए इस बार के बजट में भी सरकार का हेल्‍थ सेक्‍टर पर व‍िशेष फोकस रहेगा. हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार की तरफ से बजट 2022 (Budget 2022) में कुछ बड़ी घोषणाएं क‍िए जाने की उम्‍मीद है. सूत्रों की मानें तो सरकार की कोश‍िश आम आदमी को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुव‍िधाएं मुहैया कराने के साथ ही कोरोना महामारी को बढ़ने से रोकना है।


हेल्थ बजट में बढ़ोत्तरी संभव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले बजट में सरकार ने हेल्थ सेक्टर के लिए आवंट‍ित बजट को तीन गुना करते हुए 2,23,846 करोड़ कर द‍िया था. इस बार इसमें 18000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान संभव है. हमारे सहयोगी चैलन जी ब‍िजनेस को म‍िली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार हेल्‍थ सेक्‍टर के बजट में सरकार 10 से 12 प्रत‍िशत की वृद्ध‍ि करने का व‍िचार कर रही है. इसका सीधा फायदा आम आदमी को होगा.


ये भी पढ़ें : इस स्‍टॉक ने एक साल में 1 लाख को बना दिया 83 लाख, शेयर में अभी भी है दम!


वैक्सीन का फंड भी जारी रहेगा


सूत्रों के मुत‍ाब‍िक कोरोना से बचाव को वैक्सीन के लिए बनाए गए फंड को इस बार भी जारी रखा जा सकता है. आापको बता दें 2021 के बजट में सरकार ने वैक्सीन के लिए अलग से 50000 करोड़ रुपये का फंड बनाया था. देश में कोरोना से बचाव के लिए एक साल में वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा 157 करोड़ को पार कर गया है.


टीकाकरण अभ‍ियान में आई तेजी


साल 2021 के बजट में हेल्‍थ सेक्‍टर पर सरकार की तरफ से भारी-भरकम बजट का ऐलान क‍िए जाने के बाद कोरोना महामारी से रोकथाम के ल‍िए स्वास्थ्य कर्मियों की संख्‍या में बढ़ोतरी के साथ ही सरकार टीकाकरण अभ‍ियान में भी तेजी लेकर आई.


नौकरीपेशा टैक्सपेयर्स को भी राहत की उम्‍मीद


इसके अलावा इस बार के बजट में सरकार नौकरीपेशा टैक्सपेयर्स को भी राहत दे सकती है। वित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण से उम्‍मीद है क‍ि वह इस बार के बजट में टैक्सपेयर्स को निराश नहीं करेंगी. सूत्रों का कहना है क‍ि इस बार वित्त मंत्री नौकरीपेशा को बड़ा फायदा दे सकती हैं. खासकर उन लोगों को जो वर्क फ्रॉम होम (Work from home) कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें : हर महीने जमा करें 1000 रुपये, इस तरह मिलेगा 2 करोड़ से ज्यादा का फंड!


मिल सकता है WFH अलाउंस


कोरोना काल के दौरान Work From Home करने से नौकरीपेशा का खर्च बढ़ गया है. इंटरनेट-ब्रॉडबैंड, टेलीफोन, फर्नीचर और बिजली का बिल पहले के मुकाबले ज्यादा है. ऐसे में उम्‍मीद है क‍ि आगामी बजट (Budget 2022) में नौकरीपेशा को सरकार से वर्क फ्रॉम होम अलाउंस (Work from home allowance) की सौगात मिल सकती है.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें