2020-21 आम बजट की तैयारियां शुरू- आप भी दे सकते हैं राय
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आगामी वित्तीय बजट 2020-21 की तैयारियां शुरू कर दी है. वित्त मंत्री ने आम लोगों से आने वाले बजट के लिए राय मांगी है. मंत्रालय का मानना है कि बजट में जनता की भागीदारी जरूरी है. मंत्रालय ने का कहना है कि नए बजट से संबंधित अगर कोई सुझाव या राह है तो वह सीधे @FinMinIndia और Mygov.in पर मेल सकते हैं.
Trending Photos
)
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आगामी वित्तीय बजट 2020-21 की तैयारियां शुरू कर दी है. वित्त मंत्री ने आम लोगों से आने वाले बजट के लिए राय मांगी है. मंत्रालय का मानना है कि बजट में जनता की भागीदारी जरूरी है. मंत्रालय ने का कहना है कि नए बजट से संबंधित अगर कोई सुझाव या राह है तो वह सीधे @FinMinIndia और Mygov.in पर मेल सकते हैं.
वित्त मंत्रालय में प्री बजट एक्सरसाइज यानी बजट के पूर्व बैठकों का दौर चालू हो गया है. इसके लिए वित्त मंत्रालय की पहली बैठक डिजिटल इकोनामी और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी में काम कर रही कंपनियों और स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों के साथ हुई.
बैठक में डाटा सिक्योरिटी, डाटा एनालिसिस,डिजिटल इंफ्रास्ट्रकचर,पब्लिक गवर्नेंस में डिजिटल इस्तेमाल को बढ़ावा देना, डाटा टेक्नोलॉजी को मजबूत करने के विषय पर चर्चा की गई. इसके अलावा 1200 रुपये से कम के मोबाइल फोन पर जीएसटी कम करने की मांग की गई. वहीं बेसिक कस्टम डयूटी को कम करने की भी मांग उठी.
बैठक में प्रतिनिधियों ने देश में ही डाटा सेंटर बनाने का प्रस्ताव दिया और इसके डाटा को लोकल स्टोर करने के लिए वित्तीय सहायता देने की मांग की गई. बातचीत के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवाएं देने के लिए भी छूट देने की बात आई वहीं स्टार्टअप्स को टैक्स में छूट देने के लिए भी प्रस्ताव दिया गया ताकि वह दूसरे देशों की कंपनियों से भी टक्कर ले सकें.
इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ जो टीम बजट बना रही है. टीम में वित्त सचिव राजीव कुमार ,आर्थिक मामलों के सचिव अतनु चक्रवर्ती, राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे, दीपम सचिव तुहिन कांत पांडे, सीबीडीटी चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी, सीबीआईसी चेयरमैन पीके दास, वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सचिव के वी सुब्रमण्यम को भी शामिल किया गया है. बजट 2020-21 अगले साल 3 फरवरी को आने की संभावना है.