दिवाली से पहले सोना 30000 के पार, चांदी भी चमकी
Advertisement

दिवाली से पहले सोना 30000 के पार, चांदी भी चमकी

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव क्रमश: 30,765 रुपये और 30,615 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है.

दुकान में खरीदारी करतीं महिलाएं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर तेजी और स्थानीय सर्राफा कारोबारियों द्वारा मांग में वृद्धि से मंगलवार (10 अक्टूबर) को सोने की कीमत 145 रुपये चढ़कर 30,765 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गयी है. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठान बढ़ने से चांदी की कीमत 290 रुपये बढ़कर 40,990 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि भू-राजनीतिक अस्थिरता में वृद्धि से सोने में निवेश सुरक्षित माना जा रहा है. जिसके चलते वैश्विक स्तर पर सोने और चांदी की कीमत ऊंची रही. इसके अलावा त्योहारी मौसम में घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की मांग में वृद्धि के कारण भी कीमतों में तेजी देखी गयी.

  1. सोने की कीमत 145 रुपये चढ़कर 30,765 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गयी है.
  2. चांदी की कीमत 290 रुपये बढ़कर 40,990 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी.
  3. गिन्नी 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही.

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में, सोना 0.26 प्रतिशत चढ़कर 1,287 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.50 बढ़कर 17.04 डॉलर प्रति औंस हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव क्रमश: 30,765 रुपये और 30,615 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. कीमती धातु में पिछले तीन दिनों में 245 रुपये की तेजी देखने को मिली. हालांकि, गिन्नी 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही.

वहीं, सोने के साथ चांदी भी 290 रुपये मजबूत होकर 40,990 रुपये प्रति किलोग्राम रही और साप्ताहिक डिलिवरी 320 रुपये बढ़कर 40,190 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा. 

दिवाली और धनतेरस से पहले सोना-चांदी महंगा

बीते 9 अक्टूबर को धनतेरस और दिवाली से ठीक पहले सोना और चांदी की कीमतें बढ़ गई थी. गौर करने वाली बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार की आरे से सर्राफा कारोबारियों को राहत दिए जाने के बाद भी सोना और चांदी की कीमतों में उछाल आया था. सोना-चांदी के आभूषणों की खरीदारी मानदंड में ढील दिये जाने के बाद लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार (9 अक्टूबर) को सोने का भाव 70 रुपये की तेजी के साथ 30,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. अब तक 50,000 रुपये अथवा इससे अधिक के आभूषणों की खरीदारी पर ग्राहकों को स्थायी खाता संख्या (पैन) और आधार कार्ड जानकारी देनी पड़ती थी. इस सीमा को अब बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है.

Trending news