सोने की कीमत 30000 के पार, चांदी ने छुआ 40000 का आंकड़ा
Advertisement

सोने की कीमत 30000 के पार, चांदी ने छुआ 40000 का आंकड़ा

चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहा.

सोने के भाव 75 रुपये की तेजी के साथ 30,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: विदेशों से सकारात्मक संकेत और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार (6 अक्टूबर) को सोने के भाव 75 रुपये की तेजी के साथ 30,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने के बाद चांदी की कीमत भी 100 रुपये की तेजी के साथ 40,100 रुपये प्रति किलो हो गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि इस सप्ताह आने वाले अमेरिका की गैर.कृषि आय की रिपोर्ट आने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में वृद्धि की योजना के बारे में निवशकों को आगे के संकेतों का इंतजार है और इस बीच विदेशों में मजबूती का रुख रहा जिससे यहां सोने की कीमतों पर अनुकूल असर हुआ.

  1. दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता वाले सोने का भाव क्रमश: 30,450 रुपये और 30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद.
  2. छिटपुट सौदों के बीच गिन्नी का भाव 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहे.
  3. चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 50 रुपये की तेजी के साथ 39,140 रुपये प्रति किलो बोली गयी.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा त्यौहारी सत्र की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से भी तेजी के रुख को समर्थन प्राप्त हुआ. वैश्विक स्तर पर लंदन में सोना 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,268.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.59 डॉलर प्रति औंस हो गया. दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता वाले सोने का भाव 75-75 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,450 रुपये और 30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. गुरुवार (5 अक्टूबर) के कारोबार में इसमें 225 रुपये की गिरावट आई थी.

हालांकि, छिटपुट सौदों के बीच गिन्नी का भाव 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहे. सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 40,100 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 50 रुपये की तेजी के साथ 39,140 रुपये प्रति किलो बोली गयी. दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहा.

Trending news