Burger King के IPO को निवेशकों ने सराहा, 2 घंटे में पूरा बिका
Advertisement

Burger King के IPO को निवेशकों ने सराहा, 2 घंटे में पूरा बिका

कंपनी ने बताया कि IPO से आने वाले फंड का इस्तेमाल मुख्य रूप से पूरे देश में कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर का विस्तार करने और कर्ज चुकाने में किया जाएगा.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः रेस्टोरेंट चेन बर्गर किंग (Burger King) का आईपीओ (IPO) लॉन्च होने के दो घंटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है. इस आईपीओ के लिए 8,12,13,500 शेयरों के लिए आवेदन किया गया है, जो कि 7,44, 91,524 शेयरों के मुकाबले 1.09 गुणा ज्यादा है. प्रस्तावित IPO के तहत अमेरिका स्थित बर्गर किंग की भारतीय सहायक कंपनी 810 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे. ये आईपीओ 4 दिसंबर को बंद होगा. 

  1.  8,12,13,500 शेयरों के लिए आवेदन 
  2.  810 करोड़ रुपये जुटाएगी
  3. 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी 
  4.  
  5.  

इतने शेयर का है लॉट
खुदरा निवेशक कम से कम 250 शेयरों से लेकर अधिकतम 3250 शेयर खरीद सकते हैं. कंपनी ने प्रत्येक शेयर के लिए 59-60 रुपये प्रति शेयर रखा है. मंगलवार को एंकर निवेशकों यानि बड़े निवेशकों से 364.5 करोड़ रुपये जुटाए. कंपनी के बोर्ड की आईपीओ समति ने BARML (बुक रनिंग लीड मैनेजर्स) के साथ मिलकर कुल 6,07,50,000 इक्विटी शेयर बड़े निवेशकों को बांटने का फैसला किया है. ये शेयर 60 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर दिए गए हैं. 

यह भी पढ़ेंः IOCL ने लॉन्च किया देश का पहला 100 Octane पेट्रोल, NCR सहित इन शहरों में होगा उपलब्ध

6 करोड़ शेयर बेचेगी QSR
कंपनी ने बताया कि उसकी प्रवर्तक इकाई QSR एशिया 6 करोड़ शेयर तक बेचेगी, जो करीब 360 करोड़ रुपये मूल्य के होंगे. कंपनी ने IPO से पूर्व नियोजन के तहत राइट्स इश्यू के जरिए 58.08 करोड़ रुपये और तरजीही आवंटन के जरिए 91.92 करोड़ रुपये जुटाए.

14 दिसंबर को होगी लिस्टिंग
शेयर अलॉटमेंट 9 दिसंबर तक फाइनल किया जा सकता है. किसी भी इन्‍वेस्‍टर को कम से कम 250 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. कंपनी भारतीय शेयर बाजार में 14 दिसंबर को लिस्ट हो सकती है. कंपनी ने 10 फीसदी शेयर रीटेल इन्वेस्टर्स के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और 75 फीसदी क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए सुरक्षित किया है.

क्‍या करती है Burger King
कंपनी ने भारत में अपना पहला रेस्टोरेंट नवंबर 2014 में खोला था. आज कंपनी के भारत में 17 राज्यों में 261 रेस्टोरेंट हैं. ये रेस्टोरेंट 57 शहरों में हैं. बिक्री के लिहाज से Dominos Pizza कारोबारी साल 2020 में QSR सब सेगमेंट में 21 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर थी.

(इनपुट-भाषा)

ये भी देखें---

Trending news