केनरा बैंक को एलआईसी से जल्‍द मिलेगी 1500 करोड़ रुपये की पूंजी
Advertisement

केनरा बैंक को एलआईसी से जल्‍द मिलेगी 1500 करोड़ रुपये की पूंजी

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक को अगले महीने देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी- भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) से 1500 करोड़ रपये तक की पूंजी मिलने की संभावना है।

केनरा बैंक को एलआईसी से जल्‍द मिलेगी 1500 करोड़ रुपये की पूंजी

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक को अगले महीने देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी- भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) से 1500 करोड़ रपये तक की पूंजी मिलने की संभावना है।

केनरा बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह धन तरजीही आबंटन के जरिए 4 करोड़ शेयर जारी कर जुटाया जाएगा और जुटाई जाने वाली पूंजी का इस्तेमाल कारोबार बढ़ाने के लिए किया जाएगा। केनरा बैंक के शेयरों के वर्तमान मूल्य के हिसाब से बैंक तरजीही आधार पर शेयर जारी कर करीब 1,500 करोड़ रुपये जुटा सकेगा। दिसंबर, 2014 तक केनरा बैंक में एलआईसी की 6.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Trending news