कहीं इन 6 बैंकों में तो नहीं है आपका खाता, 30 तारीख से नहीं चलेंगे इनके चैक
Advertisement

कहीं इन 6 बैंकों में तो नहीं है आपका खाता, 30 तारीख से नहीं चलेंगे इनके चैक

अब एसबीआई एक विश्व स्तर का बैंक बन गया है, जिसके पास 22,500 शाखाएं और 58,000 एटीएम का विशाल नेटवर्क है. 

SBI ने पूर्व एसोसिएट्स के ग्राहकों से नई चैक बुक के लिए आवेदन करने को कहा है.  (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: एसबीआई की सभी 5 सहयोगी बैंकों और महिला बैंकों के विलय होने के बाद अब इन बैंकों के चैक स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 30 सितंबर से इन 6 बैकों के चैक और आईएफएस कोड अमान्य हो जाएंगो. इसी के मद्देनजर एस बी आई ने अपनी पूर्व एसोसिएट्स के ग्राहकों से नई चैक बुक के लिए आवेदन करने को कहा है.  एसबीआई ने ग्राहकों से कहा है कि नई चेक बुक के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम या फिर शाखा में जाकर तुरंत आवेदन करें. 

बता दें एसबीआई की सभी सब्सिडियरी- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रवणकोर और भारतीय महिला बैंक का पहली अप्रैल 2017 में विलय हो गया है. स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में एसबीआई का 90 पर्सेंट हिस्सा था जबकि बीकानेर एंड जयपुर में 75.07 पर्सेंट था.  त्रवणकोर में एसबीआइ की हिस्सेदारी 79.09 पर्सेंट है.

इस विलय के बाद एसबीआई का एसेट बेस बढ़कर 37 लाख करोड़ रुपये हो गया है. वहीं अब एसबीआई एक विश्व स्तर का बैंक बन गया है, जिसके पास 22,500 शाखाएं और 58,000 एटीएम का विशाल नेटवर्क है. 

Trending news