बीजिंग: चीन ने आज कहा कि वह अगले साल अपने शेयर बाजारों में पेंशन कोष से 315 अरब डॉलर की भारी भरकम राशि का निवेश करेगा। चीन की सरकार ने देश के शेयर बाजारों में उतार चढ़ाव को कम से कम करने के लिये नियम बनाया है। हाल ही में चीन के बाजारों में जबर्दस्त गिरावट आई थी।
मानव संसाधन और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ली झोंग ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अधिकारी इन संभावनाओं को देख रहे हैं कि स्थानीय सरकारों से किस प्रकार प्रांतीय स्तर पर कोष का बेहतर ढंग से हस्तांतरण किया जा सकता और उसके बाद उसे प्राधिकृत संस्थानों को इसे निवेश के लिये उपलब्ध कराया जा सकता है।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ली के हवाले से कहा, हम 2016 में इसकी शुरुआत करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उस समय निवेश के लिये स्थानीय पेंशन कोष स्थापित हो चुके हों। चीन के मंत्रिमंडल ने अगस्त में इस बारे में दिशानिर्देशों को अंतिम रूप दे दिया जिसमें पेंशन कोषों को स्टॉक और इक्विटी सहित उंचे रिटर्न वाले उत्पादों में निवेश की अनुमति दी गई है। चीन के शेयर बाजार में हाल ही में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई जिसमें जून से जुलाई के बीच बाजार से करीब 4,000 अरब डॉलर की पूंजी निकल गई।