‘पेट्रोल-डीजल पर 10 लाख करोड़ की लूट और एक पैसे की छूट' जनता के साथ मजाक: कांग्रेस
Advertisement

‘पेट्रोल-डीजल पर 10 लाख करोड़ की लूट और एक पैसे की छूट' जनता के साथ मजाक: कांग्रेस

कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा, 'चार साल में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये की लूट और फिर एक पैसे की छूट. क्या यह सरकार देश की जनता के साथ मजाक करना चाहती है.' 

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक पैसे की कटौती को लेकर बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि वह पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क के जरिये '10 लाख करोड़ रुपये की लूट' करने के बाद अब जनता के साथ मजाक कर रही है. कांग्रेस के प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा, 'चार साल में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये की लूट और फिर एक पैसे की छूट. क्या यह सरकार देश की जनता के साथ मजाक करना चाहती है.' 

सिंह ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग करते हुए कहा, ' विधायक खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये की पेशकश की जाती है. सरकार विज्ञापनों पर करोड़ों रूपये खर्च कर रही है. जनता परेशान और बेहाल है, लेकिन सरकार पर फर्क नहीं पड़ रहा है.'

सिंह ने कहा, 'देश को पता है कि इस सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों से 10 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं, लेकिन इसका हिसाब नहीं दिया जा रहा है.’ उन्होंने आरोप लगाया, 'प्रधानमंत्री सैर-सपाटा कर रहे हैं और देश को घाटा ही घाटा हो रहा है. प्रधानमंत्री जी अपने मन की बात हमेशा करते हैं. कभी देश के मन की बात कर लिया करें.' सिंह ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए.

इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'मोदी जी, पेट्रोल-डीजल से 4 साल में 10 लाख करोड़ की लूट, मत मजाक़ उड़ाइये, देकर एक पैसे की छूट. फ्यूल चैलेंज पर 'मौन मोदी' आखिर कब 'बोल मोदी’ बनेंगे?'

(इनपुट - भाषा)

Trending news